All for Joomla All for Webmasters
राजनीति

Maharashtra Chunav: रंग लाई नाना पटोले की जिद, बड़ा भाई बनी कांग्रेस, शरद पवार-उद्धव ठाकरे को पीछे खींचने पड़े कदम!

Maharashtra Chunav: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है. इसके मुताबिक कांग्रेस इस बार बड़े भाई की भूमिका में होगी.

ये भी पढ़ें:- महाराष्ट्र से झारखंड तक फंसा ‘INDIA’…राहुल से भी नहीं सुलझ रही कांग्रेस की उलझन, BJP खेल में 1 कदम आगे

Maharashtra Chunav: महाराष्ट्र में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने इंडिया गठबंधन का पूरा गेम बदल दिया है. इस एक नेता ने बीते लोकसभा में कांग्रेस को राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनावाया अब इंडिया गठबंधन में भी शरद पवार और उद्धव ठाकरे की जोड़ी को शानदार तरीके से मात दी है. नाना पटोले ने अपनी जिद या फिर अपनी रणनीति से पहले कांग्रेस आलाकमान को इस बात के लिए राजी कर लिया कि राज्य में कांग्रेस को उसका रुतबा मिलना चाहिए. फिर कांग्रेस हाईकमान ने उनको इंडिया गठबंधन के दिग्गजों शरद पवार और उद्धव ठाकरे के साथ डील करने की पूरी छूट दे दी. अब इसका नतीजा सबके सामने है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए महाविकास अघाड़ी के भीतर सीट बंटवारे का फॉर्मूला आखिरकार तय हो गया है. कई दौर की बैठकों के बाद महाविकास अघाड़ी में दरार सुलझ गई. बुधवार को तीनों पार्टियां संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी और सीटों के बंटवारे की घोषणा की जाएगी.

ये भी पढ़ें:- झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की 66 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, धनवार से बाबूलाल मरांडी, सरायकेला से चंपई सोरेन को मिला टिकट

सूत्रों के मुताबिक, महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस 105 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि उद्धव बालासाहेब ठाकरे की पार्टी शिवसेना को 95 सीटें मिलेंगी. शरद पवार की एनसीपी को 80 से 85 सीटें मिलेंगी. इस तरह गठबंधन के भीतर कांग्रेस पार्टी ने बड़ा भाई का रुतबा हासिल कर लिया है.

विदर्भ में सीटों को लेकर महाविकास अघाड़ी में विवाद हो गया था. नाना पटोले और संजय राउत के बीच विवाद चरम पर पहुंच गया. संजय राउत ने तो यहां तक कहा दिया कि अगर नाना पटोले महाविकास अघाड़ी की बैठक में होंगे तो वह मीटिंग में नहीं जाएंगे. इसके बाद सभी कांग्रेस नेता दिल्ली चले गए.

ये भी पढ़ें:- नागपुर दक्षिण पश्चिम से फडणवीस, कामठी से बावनकुले, महाराष्ट्र की पहली लिस्ट में बीजेपी ने उतारे 99 उम्मीदवार

कांग्रेस बनी बड़ा भाई
कांग्रेस आलाकमान ने बालासाहेब थोराट को उद्धव ठाकरे और शरद पवार से बात करने की जिम्मेदारी दी थी. इसके बाद मंगलवार को बालासाहेब थोराट और शरद पवार और उद्धव ठाकरे की मुलाकात हुई. इस बैठक के बाद महाविकास अघाड़ी के नेताओं ने एक बार फिर बैठक की. इस बैठक में सीटों के आवंटन के अंतिम निर्णय ले लिया गया है.

यह वहीं कांग्रेस ने जिसे लोकसभा चुनाव के दौरान राज्य की 48 सीटों में केवल 17 सीटें मिली थीं. शिवसेना उद्धव गुट ने 21 सीटों पर चुनाव लड़ा. एनसीपी शरद गुट ने 10 पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. लेकिन, चुवानी नतीजों में शिवसेना उद्धव गुट को तगड़ा झटका लगा. उसे केवल नौ सीटों पर जीत मिली वहीं. कांग्रेस ने 13 सीटों पर जीत हासिल और उसके एक नेता ने निर्दलीय उतरकर शिवसेना उद्धव गुट के आधिकारिक उम्मीदवार को हरा दिया. इस तरह देखें तो राज्य में कांग्रेस के पास इस वक्त 14 सांसद हैं. शरद गुट के पास आठ सांसद हैं.

राज्य में एक लोकसभा क्षेत्र में औसतन छह विधानसभा सीटें हैं. अगर लोकसभा चुनाव का फॉर्मूला अपनाया जाता तो शिवसेना उद्धव गुट को 126 सीटें मिलतीं, वहीं कांग्रेस को 102 और एनसीपी शरद गुट को केवल 60 सीटें मिलतीं. लेकिन, लोकसभा के नतीजों ने शिवसेना उद्धव गुट का खेल बिगाड़ दिया. कांग्रेस अपने हिस्से की सीटें बचाने में कामयाब रही. लेकिन, सबसे ज्यादा फायदा एनसीपी शरद गुट का हुआ है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top