Akshay Kumar vs AI : Nvidia एआई इंडिया समिट के दौरान गुरुवार को अक्षय कुमार ने एआई के बॉस और एनविडिया कंपनी के फाउंडर जेन्सन हुआंग से कई सवाल पूछे. उन्होंने पूछा कि ऐसा कौन सा काम है जो इंसान तो कर सकता है, पर एआई नहीं. इस पर क्या जवाब मिला आप भी पढ़ें.
ये भी पढ़ें :-इस खान की होगी लोकेश कनगराज की सिनेमैटिक यूनिवर्स में एंट्री, मेगास्टार के साथ शेयर करेंगे स्क्रीन?
नई दिल्ली. आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) की सबसे दिग्गज कंपनी Nvidia के फाउंडर और सीईओ जेन्सन हुआंग गुरुवार को जब भारत के मंच पर पहुंचे तो बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार ने उनसे वह सवाल पूछ ही लिया जो आपके और हमारी तरह देश के करोड़ों लोगों के मन में बैठा हुआ है. अक्षय कुमार ने एआई के बॉस से पूछा कि ऐसी कौन सी चीज है जिसे इंसान तो कर सकता है, लेकिन एआई नहीं कर सकता. उन्होंने दूसरा सवाल पूछा कि क्या सच में एआई लोगों से नौकरियां छीन लेगा. अक्षय के इन सवालों का एआई मास्टर ने जवाब दिया, सुनकर आपको हैरानी होगी.
जियो कन्वेंशन सेंटर में चल रहे Nvidia एआई इंडिया समिट के मंच पर जब अक्षय कुमार हुआंग से मिले तो उन्होंने कहा कि अभी तक बॉलीवुड में एआई पर मूवी नहीं बनी है. यह अच्छी चीज है या बुरी चीज और इस पर इसे किस तरह के नजरिये से देखा जाना चाहिए. इस पर हांग ने साफ शब्दों में कहा कि एआई दुनिया के लिए वरदान है न कि अभिशाप. हम इसका निर्माण सृजन के लिए कर रहे हैं और हमारी कोशिश इसके जरिये मानव जीवन को ज्यादा सरल और सुरक्षित बनाने की है.
ये भी पढ़ें :- Kadar Khan Birthday: कब्रिस्तान में बैठे-बैठे कादर खान को मिला एक्टिंग का मौका, हफ्ते में 4 दिन रहते थे भूखे
क्या सच में नौकरियां छीन लेगा आई
अक्षय कुमार ने जब यह पूछा तो हुआंग ने दो टूट जवाब दिया नहीं. लेकिन, उन्होंने इसके पीछे का सच भी बताया. हुआंग ने कहा कि एक इंसान जो 20 फीसदी काम करता है, वह एआई की मदद से इसे 1000 गुना ज्यादा कर सकता है. तो मेरा जवाब ये है कि जो इंसान एआई की मदद से अपने काम को 20 फीसदी से ज्यादा आगे बढ़ा रहा है, वह आपकी जॉब ले सकता है, एआई नहीं.
क्या फिल्मों की तरह एआई से खतरा है?
बॉलीवुड स्टार ने एआई के बॉस से अपने मतलब की बात भी पूछ ली. उन्होंने हुआंग से सवाल किया कि क्या हॉलीवुड फिल्मों में जैसा दिखाया जाता है कि एआई और मशीन इंसानों को टेकओवर कर लेंगे. ऐसा संभव है. इस पर हुआंग ने कहा कि एआई से मानव को कोई खतरा नहीं और यह पूरी तरह सुरक्षित है. हां, इसका गलत इस्तेमाल करने वाले लोग इंसानों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि दुनिया में बुरे इंसानों से ज्यादा जनसंख्या अच्छे लोगों की है. एक दिन एआई हर व्यक्ति का पर्सनल असिस्टेंट होगा, जो किसी पार्टनर की तरह साथ निभाएगा और जिंदगी आसान करेगा.
ये भी पढ़ें :- दिलीप जोशी-रुपाली गांगुली को पछाड़ आगे निकला ये एक्टर, करोड़ों में लेता 1 एपिसोड की फीस, 300 करोड़ हुई नेटवर्थ
क्या नहीं कर सकता एआई
हालांकि Nvidia के फाउंडर जेन्सन हुआंग ने यह तो नहीं बताया, मगर किसी भी AI मॉडल से पूछने पर वह खुद बताता है कि कुछ ऐसी चीजें हैं, जिन्हें वह नहीं कर सकता. AI के मुताबिक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में कई सीमाएं हैं, जो इसे इंसानों से अलग करती हैं. यहां कुछ खास बातें हैं जो सिर्फ इंसान ही कर सकते हैं, जबकि AI नहीं कर सकता-
- सृजनात्मकता (Creativity): AI पुराने डेटा के आधार पर समाधान दे सकता है, लेकिन यह नए और अनोखे विचार नहीं बना सकता. जैसे AI एक कहानी लिखने या नया संगीत बनाने में सक्षम नहीं है, क्योंकि यह मौजूदा चीजों का विश्लेषण तो कर सकता है, पर खुद से कुछ नया नहीं बना सकता.
- भावनात्मक समझ (Emotional Understanding) : AI भावनाओं को पहचान सकता है, लेकिन यह सच्ची सहानुभूति या भावनात्मक जुड़ाव नहीं बना सकता. इंसान अपने अनुभवों और भावनाओं के आधार पर फैसले लेते हैं, जबकि AI केवल डेटा पर निर्भर होता है.
- कॉमन सेंस (Common Sense) : AI में सामान्य ज्ञान की कमी होती है. यह सिर्फ उसी डेटा पर काम करता है जिस पर उसे ट्रेन किया गया हो. नए या अप्रत्याशित हालातों में यह सही निर्णय लेने में असमर्थ हो सकता है.
- जटिल निर्णय लेना (Complex Decision Making): इंसान विभिन्न परिस्थितियों और जटिलताओं को समझने में सक्षम होते हैं, जबकि AI संदर्भ की सूक्ष्मताओं को समझने में चूक सकता है. इससे AI गलत निर्णय ले सकता है.
- अनुभव से सीखना (Learning from Experience): इंसान अपने अनुभवों से सीखते हैं और गलतियों से सुधार करते हैं. AI को अनुभव से सीखने के लिए इंसानी मदद की जरूरत होती है. यह खुद से सहजता से नहीं सीख सकता.