Pakistan News: पाकिस्तान के एबटाबाद में आतंकी फैक्टरी का पर्दाफाश हुआ है. खुफिया रिपोर्ट बताती है कि एबटाबाद जिले में ISI जनरल की निगरानी में आतंकी ट्रेनिंग कैंप चल रहा है. इस कैंप के अंदर जिन नए आतंकवादियों को ट्रेनिंग दी जा रही है उन्हें पानी में रहने से लेकर जमीन तक पर लड़ाई का विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:- सड़कों पर हजारों उपद्रवियों की भीड़, गोलियां से गूंजने लगा राष्ट्रपति भवन, बांग्लादेश में फिर से क्यों मचा बवाल?
नई दिल्ली: पाकिस्तान के एबटाबाद में आतंकी फैक्टरी का पर्दाफाश हुआ है. जी हां, एक खुफिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जिस एबटाबाद में पाकिस्तान ने दुनिया के सबसे कुख्यात आतंकी ओसामा बिन लादेन को पनाह दे रखी थी और जहां अमेरिका के सील कमांडो ने घुसकर लादेन को खत्म किया था, अब उसी एबटाबाद में नए आतंकियों का भर्ती सेंटर बनाया गया है. खुफिया रिपोर्ट बताती है कि एबटाबाद जिले में ISI जनरल की निगरानी में आतंकी ट्रेनिंग कैंप चल रहा है.
खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक इस कैंप के अंदर जिन नए आतंकवादियों को ट्रेनिंग दी जा रही है उन्हें पानी में रहने से लेकर जमीन तक पर लड़ाई का विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है. नए भर्ती आतंकियों में जोश भरने के लिए खुद पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के बड़े अधिकारियों समेत सेना के बड़े अधिकारी पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- डोनाल्ट ट्रंप को राष्ट्रपति बनवाने के लिए एलन मस्क ने खोला खजाना, हर रोज 80000000 रुपये देने का ऐलान
सेना बेस कैंप के बगल में चल रही आतंकियों की ट्रेनिंग
इसके अलावा इस ट्रेनिंग हेडक्वार्टर में आए दिन आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन जैश और लश्कर के बड़े आतंकवादी भी घुसपैठ समेत हथियारों की ट्रेनिंग देने पहुंचते हैं. इस नए ट्रेनिंग सेंटर की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये पूरी तरह से सुरक्षित है. क्योंकि ट्रेनिंग सेंटर के बिल्कुल पास ही पाकिस्तान सेना का बेस कैंप है.
ये भी पढ़ें:- कौन है वो MP? ब्रिटेन के राजा को भरी संसद में किया जलील, मांगने लगी पूर्वजों की हड्डियां
ISI जनरल की निगरानी में
वहां किसी बाहरी आदमी की कदम भी तब तक नहीं पड़ सकते जब तक सेना ना चाहे. खुफिया रिपोर्ट बताती है की एबटाबाद जिले में ISI जनरल की निगरानी में आतंकी ट्रेनिंग कैंप चल रहा है खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक इस कैंप के अंदर जिन नए आतंकवादियों को ट्रेनिंग दी जा रही है उन्हें पानी में रहने से लेकर जमीन तक पर लड़ाई का विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है माना जा रहा है कि आने वाले समय में यह खतरनाक कमांडो आतंकी भारत के लिए एक नई मुसीबत पैदा कर सकते हैं.