दिवाली को रोशनी का पर्व कहा जाता है इसलिए इस त्योहार पर लाइट्स और डेकोरेटिव लाइटिंग का सामान खूब बिकता है. आप भी दिल्ली के कुछ थोक मार्केट से लाकर इन सामानों को बेचकर अच्छी कमाई कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:-करोड़पतियों की बढ़ती संख्या: भारत में टैक्स फाइलिंग का नया दौर
Diwali Business Idea: दिवाली के पास आते ही बाजारों में रौनक बढ़ गई है. शोरूम से लेकर सड़क पर सामान बेचने वाले लाखों लोग अच्छी कमाई कर रहे हैं. अगर आप आप भी दिवाली पर छोटी-सी दुकान लगाकर अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो दो प्रोडक्ट्स से अच्छी कमाई कर सकते हैं. चूंकि, दिवाली रोशनी का पर्व है इसलिए इस त्योहार पर लाइटिंग और इंटीरियर डेकोरेशन का सामान खूब बिकता है. आप भी थोक मार्केट से लाकर इन सामानों को बेचकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. आइये आपको बताते हैं आप दिल्ली में कहां-से थोक भाव में सामान खरीदकर कहीं भी रिटेल में इन्हें अच्छे मुनाफे पर बेच सकते हैं.
ये भी पढ़ें– 22 अक्टूबर की सुबह-सुबह मिल गई राहत? क्या बदल गए पेट्रोल और डीजल के भाव, ये है ताजा लिस्ट
दिल्ली का विद्युत बाजार
दिल्ली में चांदनी चौक के पास भागीरथ पैलेस मार्केट, लाइट और इलेक्ट्रॉनिक्स सामान का सबसे बड़ा थोक बाजार कहलाता है. यहां से आप दिवाली पर चाइनीज लाइट्स बेचने के लिए थोक भाव में सामान ले जा सकते हैं. खास बात है कि इस मार्केट में आपको एक से बढ़कर डिजाइनर लाइटें मिल जाएंगी. इनमें झूमर, लटकन वाली लाइट जैसे प्रोडक्ट्स शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:- Gold Price Today: दिवाली पर सस्ता होगा सोना? आज मंगलवार 22 अक्टूबर को ये रहा गोल्ड का रेट
भागीरथ पैलेस को एशिया के सबसे बड़े विद्युत बाजार या लाइट मार्केट के तौर पर जाना जाता है. इस बाज़ार में थोक भाव पर सबसे शानदार लैंप, झूमर और लाइट मिलती हैं. इनकी कीमतें 250 रुपये से भी कम से शुरू होती हैं और इन्हें रिटेल में आसानी-से 400 रुपये में बेचा जा सकता है.
कोटला मुबारकपुर मार्केट
इसके अलावा, साउत दिल्ली के कोटला मुबारकपुर में भी एक लाइट मार्केट है, जहां से आप अपने घर के लिए ट्रेंडी लाइट खरीद सकते हैं. कोटला मुबारकपुर में फैंसी लाइट बेचने वाली कुछ लोकप्रिय दुकानें हैं. इन बाजारों में डेकोरेटिव लाइटिंग के साथ-साथ इंटीरियर डेकोरेशन का सामान भी मिलता है.