एअर इंडिया (Air India) ने ऐलान किया है कि वह 27 अक्टूबर से बेंगलुरु और लंदन हीथ्रो के बीच रोजाना नॉन-स्टॉप सर्विसेज शुरू करेगी.
ये भी पढ़ें:-आम लोगों पर पड़ेगी महंगाई की एक और मार! 4 से 6 रुपये महंगी हो सकती है CNG, सरकार के पास है ये विकल्प
नई दिल्ली. भारत की ‘सिलिकॉन वैली’ नाम से मशहूर बेंगलुरु से लंदन आना-जाना आसान होने जा रहा है. दरअसल, टाटा ग्रुप (Tata Group) के मालिकाना हक वाली भारतीय एयरलाइन कंपनी एअर इंडिया (Air India) ने ऐलान किया है कि वह 27 अक्टूबर से बेंगलुरु और लंदन हीथ्रो के बीच रोजाना नॉन-स्टॉप सर्विसेज शुरू करेगी. इस कदम से लंदन हीथ्रो को भारत में एअर इंडिया के तीनों हब से जोड़ने में मदद मिलेगी. नई फ्लाइट्स के लिए बुकिंग शुरू हो गई है.
नई फ्लाइट्स एयर इंडिया के वर्तमान में संचालित बेंगलुरु-लंदन गैटविक रूट की जगह लेंगी और बेंगलुरु और लंदन के बीच फ्रीक्वेंसी को सप्ताह में 5 से बढ़ाकर 7 बार कर दिया जाएगा. एयर इंडिया के एक बयान के मुताबिक, नॉन-स्टॉप सर्विस बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान के जरिए ऑपरेट की जाएगी. इसमें बिजनेस क्लास में 18 फ्लैट बेड और इकोनॉमी क्लास में 238 सीटें होंगी. इससे लंदन हीथ्रो में आने-जाने वालों की कैपेसिटी में हर हफ्ते 3,584 सीटों की बढ़ोतरी होगी.
ये भी पढ़ें:- Gold Price Today: हफ्ते भर में ₹1750 महंगा हुआ सोना, करवाचौथ पर इतना चल रहा है भाव
दिल्ली और मुंबई से लंदन हीथ्रो के लिए हफ्ते में 31 फ्लाइट्स
एयर इंडिया फिलहाल दिल्ली और मुंबई से लंदन हीथ्रो के लिए हफ्ते में 31 फ्लाइट्स ऑपरेट करती है. एयर इंडिया ने कहा कि वह 4 शहरों अहमदाबाद, अमृतसर, गोवा और कोच्चि से लंदन गैटविक के लिए हफ्ते में 12 फ्लाइट्स संचालित करना जारी रखेगी.
विस्तारा और एयर इंडिया का विलय
इस महीने की शुरुआत में एयर इंडिया ने कहा था कि अगले महीने दोनों एयरलाइनों के विलय के बाद विस्तारा की उड़ानें फ्लाइट कोड ‘एआई2 (AI2)’ का इस्तेमाल करना शुरू कर देगी. एयरलाइन ने कहा कि 12 नवंबर को इंटीग्रेशन के बावजूद विस्तारा का अनुभव वही रहेगा. इस विलय में टाटा ग्रुप और सिंगापुर एयरलाइंस के बीच ज्वाइंट वेंचर्स विस्तारा और एयर इंडिया शामिल हैं.