All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Cyclone Dana: कितना दूर दाना तूफान, कितनी है रफ्तार, कब जमीन से होगी टक्कर? 10 बड़े अपडेट्स

cyclone

Cyclone Dana Latest Updates: बंगाल की खाड़ी में उठे ‘दाना’ तूफान ने ओडिशा-पश्चिम बंगाल के साथ-साथ यूपी-बिहार और झारखंड जैसे राज्यों की भी टेंशन बढ़ा दी है. यह तूफान बेहद रौद्र रूप ले चुका है और तेज रफ्तार से तट की तरफ बढ़ रहा है. IMD ने इस भीषण चक्रवात को लेकर एक बार फिर अलर्ट जारी किया है. जानें 10 अपडेट्स

ये भी पढ़ें :- Diwali 2024 Holidays: इस राज्य में दिवाली पर 6 दिन की छुट्टी, जानें यूपी-बिहार में कितने दिन रहेगा अवकाश

भुवनेश्वर. बंगाल की खाड़ी में उठा ‘दाना’ तूफान बेहद रौद्र रूप ले चुका है. यह चक्रवात बेहद तेज रफ्तार से बढ़ रहा है और ओडिशा तट के काफी पास पहुंच गया है. इसके तूफान की वजह राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश होने के साथ ही तेज हवाएं चल रही हैं. वहीं समुद्र में भी ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं.

ओडिशा सरकार ने समुद्र से सटे जिलों में लोगों को निकालकर सुरक्षित जगह पर पहुंचाने की कोशिशें भी तेज कर दी हैं. इस तूफान से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने एक समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि प्राकृतिक आपदा से एक भी व्यक्ति हताहत नहीं हो.

ये भी पढ़ें :- श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद: हिंदू पक्ष को मिली बड़ी जीत, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला

साइक्लोन दाना के 10 बड़े अपडेट्स…

मौसम विभाग ने कहा कि चक्रवात के शुक्रवार तड़के ओडिशा के भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान और धामरा बंदरगाह के बीच पहुंचने का अनुमान है. इस दौरान हवा की रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटा तक तक रह सकती है.

आईएमडी ने अपने ताजा बुलेटिन में बताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना चक्रवाती तूफान ‘दाना’ पिछले 6 घंटे के दौरान 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-उत्तरपश्चिम की तरफ बढ़ा है.

बुलेटिन जारी किए जाने के वक्त यह तूफान पारादीप (ओडिशा) से लगभग 210 किलोमीटर दक्षिणपूर्व, धामरा से 240 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व और सागर द्वीप (पश्चिम बंगाल) से 310 किलोमीटर दक्षिण में स्थित था.

मौसम विभाग ने बताया, ‘चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 24 अक्टूबर की आज रात से 25 अक्टूबर की सुबह तक पुरी और सागर द्वीप के बीच उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तट को पार करने का अनुमान है. इस दौरान हवा की रफ्तार 100-110 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है जो बढ़कर 120 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है.’

ये भी पढ़ें :- Dengue fever ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 1.2 करोड़ केस और 4 अरब लोगों पर खतरा: WHO

अधिकारियों ने बताया कि बालासोर, भद्रक, भितरकनिका और पुरी के कुछ इलाकों से पेड़ उखड़ने की खबरें मिली हैं, जिससे सड़कें बंद हो गई हैं. उन्होंने बताया कि लोगों को ट्रांसफर करने और अवरुद्ध सड़कों को साफ करने के लिए अधिकारियों ने एनडीआरएफ के 19 दल, ओडीआरएएफ के 51 दल और अग्निशमन सेवा कर्मियों को भी लगाया है.

सीएम माझी ने बताया कि ओडिशा में अब तक कुल 7,285 शेल्टर स्थापित किए जा चुके हैं. करीब तीन लाख लोगों को शेल्टर होम में पहुंचाया गया है और यह अभियान जारी है. इसके अलावा 91 चिकित्सा दल भी तैनात किए गए हैं.

मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 4 घंटों में पारादीप में सबसे अधिक 62 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि केंद्रपाड़ा जिले के राजनगर में 24 मिलीमीटर बारिश हुई.

उसने बताया कि दिन के दौरान भद्रक, बालासोर, जाजपुर, कटक, खुर्दा, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा और पुरी जिलों के कुछ हिस्सों में 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ मध्यम से तीव्र बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है.

क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र, भुवनेश्वर निदेशक मनोरमा मोहंती ने कहा, ‘गंभीर चक्रवाती तूफान के बाद में थोड़ा पश्चिम और पश्चिम-दक्षिण दिशा में मुड़ने की संभावना है, जिससे 26 अक्टूबर के आसपास दक्षिणी ओडिशा में बारिश हो सकती है। हालांकि, तूफान के पहुंचने और हवा की गति के पूर्वानुमान अपरिवर्तित हैं.’

इससे पहले आईएमडी ने गुरुवार को सात जिलों- मयूरभंज, कटक, जाजपुर, बालासोर, भद्रक, केंद्रपाड़ा और जगतसिंहपुर में भारी से बहुत भारी बारिश के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी की है. इस दौरान पुरी, खुर्दा, नयागढ़ और ढेंकनाल सहित पांच जिलों में भारी बारिश के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी की गई है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top