देहरादून,(ब्यूरो): फेस्टिव सीजन को देखते हुए नगर निगम ने स्ट्रीट लाईटों से शहर को रोशन करने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं. बाकायदा, नगर आयुक्त ने निगम क्षेत्र में स्ट्रीट लाईटों की मरम्मत व नई लाइटों के लिए एक्शन प्लान पर काम भी शुरू कर दिया है. इसी क्रम में बाकायदा दोपहर को नगर आयुक्त गौरव कुमार स्ट्रीट लाईट की मरम्मत व नई लाइटों को देखने के लिए ग्राउंड जीरो पर पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यों का निरीक्षण किया और जनता से पिछले कुछ दिनों में स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था का सुधार होने या न होने को लेकर फीडबैक भी लिया.
ये भी पढ़ें :- Jio Financial भी बेचेगी इंश्योरेंस पॉलिसी? Allianz के साथ चल रही बातचीत!
शिकायत पर एक्शन में नगर आयुक्त
शहर में लगातार स्ट्रीट लाईट न जलने की बढ़ती शिकायतों को देखते हुए निगम के प्रयास जारी हैं. बाकायदा, शहर को इसके लिए 6 सेक्टरों में बांटा गया है. इसके लिए 6 सेक्टर ऑफिसर भी नियुक्त किये गए है. जबकि, गौरव भसीन उप नगर आयुक्त को स्ट्रीट लाइट का नोडल अधिकारी तक बनाया गया है. यहां तक कि निगम की ओर से रात में पेट्रोलिंग के लिए 3 टीमें गठित की गई. जहां स्ट्रीट लाइट खराब हैं, टीक की जा रही हैं. 2 नये वाहन खरीदे जाने के साथ 35 वाहन अनुबंध के आधार पर उपलब्ध कराये गए हैं. नगर आयुक्त गौरव कुमार के अनुसार सहस्रधारा रोड पर स्थापित नई स्ट्रीट लाइट पोल नई एलईडी लाईट लगाने का कार्य पूरा कर लिया गया है. जबकि, 2000 नई लाइटों की व्यवस्था की गई. नगर आयुक्त के अनुसार रोजाना 500 से ज्यादा स्ट्रीट लाइट ठीक की जा रही हैं. वहीं, रोजाना अपडेशन को लेकर समीक्षा भी की जा रही है.
ये भी पढ़ें :- Zomato फाउंडर Deepinder Goyal ने शुरू किया नया Startup! नाम है Continue, जानिए क्या करता है
सीएम पोर्टल पर दिनवार शिकायतें
18 अक्टूबर – 80
19 अक्टूबर – 59
20 अक्टूबर – 58
21 अक्टूबर- 36
22 अक्टूबर – 21
माई सिटीजन एप पर शिकायतें
ये भी पढ़ें :- SBI Life Q2 Results: मुनाफा 39% बढ़ा, ग्रॉस प्रीमियम आय में उछाल; लेकिन स्टॉक पर क्यों आई निगेटिव राय?
18 अक्टूबर -94
19 अक्टूबर – 79
20 अक्टूबर – 80
21 अक्टूबर- 88
22 अक्टूबर – 69
बरसात के चलते स्ट्रीट लाईट नहीं जलने की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं. नगर निगम ने स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत के काम अभियान के तौर पर लिए हैं. दीपावली पर शहर रोशन दिखे, कई स्ट्रीट लाइट की दिक्कत न रहे. निगम की ओर से प्रयास जारी हैं.