All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Gold Price Today: चांदी 1,04,000 और सोना 80,000 रुपये के पार, क्या खरीदने का है बेस्ट टाइम?

gold__pexels

Gold Price Today: देश में 10 ग्राम सोना 80,000 रुपये और एक किलोग्राम चांदी 1,04,000 रुपये के पार पहुंच गई है। सोने की कीमतों में आज तेजी रही। आज पूरे देश में अहोई अष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है। अहोई पर कई लोग चांदी खरीदना शुभ मानते हैं। 24 अक्टूबर 2024 को सोने के भाव में प्रति 10 ग्राम 500 रुपये तक दाम चढ़े हैं। आज दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ और जयपुर सहित उत्तर भारत के प्रमुख शहरों में 24 कैरेट सोने की कीमत 80,500 रुपये के आसपास है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड का रेट 73,00 रुपये के स्तर पर है। वहीं, सिल्वर 1,04,100 रुपये पर कारोबार कर रही है। यहां जानें क्या दिवाली तक और सस्ता होगा गोल्ड?

ये भी पढ़ें :- 24 अक्टूबर के लिए जारी हो गए पेट्रोल और डीजल के दाम; जानें एक लीटर तेल की कीमत

चांदी बना रही है नए रिकॉर्ड

चांदी 1,000 रुपये बढ़कर 1.04 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। बुधवार को 1.03 और उससे पहले 1.01 लाख रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। पिछले छह कारोबारी सत्रों में चांदी की कीमतों में 10,000 रुपये की तेजी आई है।

क्यों बढ़ रहे हैं सोने चांदी के दाम

हाजिर बाजार और MCX में चांदी की कीमतों का एक लाख रुपये तक पहुंचना। भारत में मौसमी मांग और पश्चिम एशिया संघर्ष से भू-राजनीतिक जोखिम जैसे कई अन्य कारकों का साफ असर दिख रहा है। जुलाई में सरकार के सोने और अन्य मेटल पर कस्टम ड्यूटी में कटौती के बाद स्थानीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में सात प्रतिशत की तेज गिरावट देखने को मिली थी। अब त्योहार और शादी के सीजन के कारण डिमांड बढ़ने लगी है। हालांकि, चालू त्योहारों की वजह से, अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों और भू-राजनीतिक तनावों के कारण भारतीय उपभोक्ताओं की मांग बढ़ने से सर्राफा की कीमतों में उछाल आया। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को लेकर अनिश्चितता भी सोने की कीमतों को ऊंचा रखने में भूमिका निभा रही है।

ये भी पढ़ें :- Jio Financial भी बेचेगी इंश्योरेंस पॉलिसी? Allianz के साथ चल रही बातचीत!

देशभर में सोने के आज के रेट:

दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, जयपुर में गोल्ड रेट

24 कैरेट: ₹80,230 प्रति 10 ग्राम

22 कैरेट: ₹73,560 प्रति 10 ग्राम

पटना ओर अहमदाबाद में गोल्ड रेट

24 कैरेट: ₹80,130 प्रति 10 ग्राम

22 कैरेट: ₹73,460 प्रति 10 ग्राम

भुवनेश्वर, मुंबई, कोलकाता में गोल्ड रेट

24 कैरेट: ₹80,080 प्रति 10 ग्राम

22 कैरेट: ₹73,410 प्रति 10 ग्राम

ये भी पढ़ें :- SBI Life Q2 Results: मुनाफा 39% बढ़ा, ग्रॉस प्रीमियम आय में उछाल; लेकिन स्टॉक पर क्यों आई निगेटिव राय?

सोने का 24 अक्टूबर को रेट

शहर22 कैरेट सोने का आज का भाव24 कैरेट सोने का आज का भाव
दिल्ली73,56080,230
मुंबई73,41080,080
अहमदाबाद73,46080,130
चेन्नई73,41080,080
कोलकाता73,41080,080
गुरुग्राम73,56080,230
लखनऊ73,56080,230
बेंगलुरु73,41080,080
जयपुर73,56080,230
पटना73,46080,130
भुवनेश्वर73,41080,080
हैदराबाद73,41080,080

बुधवार को इस दाम बंद हुआ सोना चांदी

राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को लगातार छठे कारोबारी सत्र में तेजी के साथ सोने और चांदी की कीमतें बुधवार को नए रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंच गईं। इसका मुख्य कारण त्योहारी और शादी-विवाहर के मौसम की मांग है। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। सोना 500 रुपये बढ़कर 81,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया, जबकि चांदी 1,000 रुपये बढ़कर 1.02 लाख रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमतें क्रमशः 500-500 रुपये बढ़कर 81,500 रुपये प्रति 10 ग्राम और 81,100 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गईं।

कैसे तय होती है सोने की कीमत?

देशभर में सोने की कीमतें कई फैक्टर्स पर निर्भर करती हैं, जिनमें अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की स्थिति और करेंसी एक्सचेंज रेट शामिल हैं। वैश्विक बाजार में जब सोने की कीमतों में उछाल आता है, तो इसका असर भारतीय बाजार पर भी पड़ता है। इसके अलावा, त्योहारों के सीजन में बढ़ती मांग भी सोने की कीमतों में इजाफा करती है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top