All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

Gorakhpur News: ङ्क्षवटर शेड्यूल जारी, सुबह-शाम नहीं होगी उड़ान

गोरखपुर: गोरखपुर एयरपोर्ट से दिल्ली,मुंबई,कोलकाता,हैदराबाद और बेंगलुरु के लिए रोजाना उड़ान की सुविधा मिलेगी. इंडिगो,अकासा के साथ ही एलायंस एयर के आठ विमान उड़ान भरेंगे.ङ्क्षवटर शेड्यूल 29 अक्तूबर से 30 मार्च तक के लिए जारी किया गया है. इसके अनुसार सुबह 9:30 बजे दिल्ली से आने वाला इंडिगो का विमान 11:45 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेगा.दोपहर 1:15 बजे हैदराबाद से आने वाला विमान 10 मिनट,अपराह्न 3:20 बजे दिल्ली से आने वाला विमान 25 मिनट व शाम 4:35 बजे कोलकाता से आने वाला विमान 10 बाद गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से यह विमान आधे घंटे बाद गंतव्य की ओर रवाना होंगे.इसके अलावा दिल्ली से शाम 6:20 बजे गोरखपुर आने वाला विमान यहां से 6:50 बजे रवाना होगा. अकासा एयरलाइन में दिल्ली व बेंगलुरु के लिए होने वाली उड़ान के समय में बदलाव की अभी तक एयरपोर्ट प्रशासन को जानकारी नहीं दी है.

ये भी पढ़ें :- उपभोक्ता का 50 पैसा रखना डाक विभाग को पड़ गया महंगा, हर्जाने में अब देने होंगे इतने रुपये- जानें पूरा मामला

चक्रवात के चलते आज नहीं होगी कोलकाता की उड़ान :

जासं.गोरखपुर: चक्रवात के कारण गोरखपुर को कोलकाता एयरपोर्ट से गोरखपुर की उड़ान रद्दी कर दी गई है. इसलिए गोरखपुर से भी यात्री कोलकाता नहीं जा पाएंगे. कंपनी ने गुरुवार को कोलकाता जाने के लिए टिकट बुक कराने वाले 47 यात्रियों को यह सूचना मोबाइल फोन पर मैसेज भेजकर दे दी गई है.एयरपोर्ट निदेशक आरके पराशर ने बताया कि जो यात्री दूसरे दिन सफर करना चाहते हैं उन्हें विमान कंपनी की ओर से टिकट मुहैया कराया जाएगा.यात्रा कैंसिल करने वालों को टिकट के रुपये वापस मिल जाएंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top