All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Maruti Suzuki Swift Blitz Edition: मारुति सुजुकी स्विफ्ट ब्लिट्ज एडिशन भारत में लॉन्च, जानें कीमत क्या है

मारुति सुजुकी ने हाल ही में Swift Blitz Edition (स्विफ्ट ब्लिट्ज एडिशन) लॉन्च किया है। जो इस त्योहारी सीजन के दौरान अपनी बिक्री संख्या बढ़ाने के लिए एक और स्पेशल एडिशन (विशेष संस्करण) कार है। ग्रैंड विटारा एसयूवी और बलेनो प्रीमियम हैचबैक के स्पेशल एडिशन अवतारों को लॉन्च करने के बाद, लिमिटेड एडिशन वाला लेटेस्ट मॉडल स्विफ्ट हैचबैक है।

ये भी पढ़ें:- 240 KMPH की टॉप स्‍पीड, ADAS सहित बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्‍च हुई Mercedes AMG G63, कीमत 3.60 करोड़ रुपये

कॉम्प्लीमेंट्री एक्सेसरी पैकेज

नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट ब्लिट्ज एडिशन अपने संभावित ग्राहकों को 39,500 रुपये का कॉम्प्लीमेंट्री एक्सेसरी पैकेज दे रही है। यह एक्सेसरी पैकेज इस लोकप्रिय हैचबैक में कॉस्मेटिक अपडेट और नए फीचर्स लेकर आया है। 

लुक और डिजाइन

मारुति सुजुकी स्विफ्ट ब्लिट्ज एडिशन दो वेरिएंट्स – VXi और VXi (O) में उपलब्ध है। हैचबैक के रेगुलर वर्जन पर उपलब्ध स्टैंडर्ड उपकरणों के अलावा, स्पेशल एडिशन में एक्सेसरी पैकेज के तहत ग्रिल गार्निश, एलईडी फॉग लैंप और फ्रंट, रियर और साइड प्रोफाइल के लिए अंडरबॉडी स्पॉइलर मिलते हैं। मारुति सुजुकी ब्लिट्ज एडिशन में बॉडी क्लैडिंग, विंडो फ्रेम किट, डोर वाइज़र और ब्लैक रूफ स्पॉइलर भी स्पेशल एडिशन एक्सेसरी पैकेज के हिस्से के रूप में आता है।

ये भी पढ़ें:- दिवाली पर नई गाड़ी लेने की सोच रहे हैं तो ध्यान दें! रजिस्ट्रेशन पर मिलेगी 20% की छूट, करना होगा ये काम

इंटीरियर और फीचर्स

केबिन के अंदर, मारुति सुजुकी ब्लिट्ज एडिशन में खास स्टाइल वाले सीट कवर और फ्लोर मैट मिलते हैं। जो स्विफ्ट के स्टैंडर्ड वर्जन में उपलब्ध नहीं हैं। स्पेशल एडिशन हैचबैक में नौ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और वेरिएंट के आधार पर कई अन्य फीचर्स भी मिलते हैं।

ये भी पढ़ें:- Toyota Rumion का लॉन्च हुआ फेस्टिव एडिशन, ₹20,000 रुपये से ज्यादा के एक्सेसरीज पाएं मुफ्त, 26 Km की मिलती है माइलेज

इंजन पावर और गियरबॉक्स 

एक्सेसरी पैकेज के जरिए किए गए बदलाव कॉस्मेटिक और फीचर्स तक ही सीमित हैं। मैकेनिकल तौर पर स्पेशल एडिशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह हैचबैक के रेगुलर वर्जन जैसा ही है। मारुति सुजुकी स्विफ्ट ब्लिट्ज एडिशन पेट्रोल-ओनली और पेट्रोल-सीएनजी पावरट्रेन दोनों विकल्पों के साथ उपलब्ध है। 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 82 बीएचपी पीक पावर और 112 एनएम का अधिकतम टॉर्क देता है। इंजन या तो पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या पांच-स्पीड एएमटी यूनिट के साथ आता है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top