मिलेनियम सिटी गुरुग्राम की आठ मुख्य सड़कों पर फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) का निर्माण किया जाएगा। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने इसका शुरुआती सर्वे कर लिया है। आवश्यक जमीन की जांच कर ली गई है। इसकी डीपीआर तैयार करने के लिए जल्द ही कंपनी को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
ये भी पढ़ें:- चाय की चुस्कियों पर पड़ी महंगाई की मार, तेल-साबुन भी होगा महंगा, कीमत बढ़ाने की तैयारी में हिंदुस्तान यूनिलीवर
जीएमडीए के पास 20 एफओबी के निर्माण की मांग पहुंची थीं। इसको लेकर जीएमडीए ने सर्वे किया। उसमें पाया गया कि सेक्टर-23 स्थित ताऊ देवीलाल पार्क, न्यू रेलवे रोड पर भीमनगर चौक जैसे स्थानों पर एफओबी की जरूरत है। तीन स्थानों पर संभावनाओं की तलाश की जा रही है, जबकि नौ जगहों पर एफओबी निर्माण की आवश्यक नहीं है। सर्वे में पाया गया कि आठ स्थानों पर बड़ी संख्या में लोग सड़क पार करते हैं। यातायात का दबाव अधिक होने से हादसे का डर रहता है। जीएमडीए की मोबिलिटी शाखा ने शुरुआती सर्वे में इन जगहों का चयन कर लिया है। डीपीआर तैयार करवाने के लिए इस योजना को मुख्य कार्यकारी अधिकारी ए. श्रीनिवास के समक्ष रखा जाएगा।
ये भी पढ़ें:- Petrol-Diesel Price Today: सुबह-सुबह अपडेट हो गई कीमत; क्या आज मिल गई खुशखबरी
एफओबी के लिए तीन जगहों पर अभी संभावनाओं की तलाश चल रही है। इनमें पालम विहार में प्रीजेडियम स्कूल के पास, साउथ सिटी रोड पर विमला सोसाइटी के पास और सोहना रोड पर नाइनेक्स मॉल शामिल हैं।
इन स्थानों पर फुटओवर ब्रिज बनाए जाएंगे
1. विकास मार्ग पर गुड अर्थ सिटी सेंटर शॉपिंग मॉल
2. सेक्टर-51 स्थित आर्टिमिस अस्पताल
3. सेक्टर-23 स्थित ताऊ देवीलाल पार्क
4. न्यू रेलवे रोड पर भीमनगर चौक
5. ओल्ड रेलवे रोड पर भीम नगर चौक
6. एमजी रोड पर राजकीय कन्या महाविद्यालय
7. एमजी रोड पर सेक्टर-14 और 16 में जीआईए हाउस के पास
8. सेक्टर-38 में मेदांता अस्पताल के समीप
ये भी पढ़ें:- Patanjali Foods ने किया 400% अंतरिम डिविडेंड का ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट, बाजार बंद होने के बाद जारी किए नतीजे
31 जनवरी तक दो तैयार हो जाएंगे
शहर में निर्माणाधीन दो एफओबी 31 जनवरी तक बनकर तैयार हो जाएंगे। इनके से एक एफओबी सीएसआर के तहत डीएलएफ की तरफ से बनवाया जा रहा है। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गांव नरसिंहपुर के पास निर्माणाधीन एफओबी का निर्माण 31 जनवरी तक पूरा हो जाएगा। निर्माण का मुद्दा रोड सेफ्टी समिति की बैठक में उठा था।
चार एफओबी पर 17 करोड़ लागत आएगी
ये भी पढ़ें :- Hair Loss: महंगी दवाइयों को कहें बाय-बाय, इस एक आयुर्वेदिक नुस्खे से रुक जाएगा बालों का झड़ना!
जीएमडीए ने सोहना रोड पर रहेजा शॉपिंग मॉल, सीडी चौक, शीतला माता मंदिर के बाहर और ओल्ड दिल्ली रोड पर सेक्टर-14 के पास एफओबी निर्माण को लेकर 16.43 करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार कर ली है। इसके तहत टेंडर आमंत्रित किए थे। टेंडर को आवंटन के लिए उच्चस्तरीय खरीद समिति के समक्ष रखा जाएगा।
जीएमडीए के मुख्य महाप्रबंधक आर.डी. सिंघल ने कहा, ”लोगों ने 20 जगह पर एफओबी बनाने की मांग की थी। इनमें से आठ को फाइनल कर दिया है। आठ की डीपीआर तैयार करने की जिम्मेदारी अतिशीघ्र एक कंपनी को सौंपी जाएगी।”