All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

आधार कार्ड को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, ‘डेट ऑफ बर्थ’ साबित करने के लिए नहीं है वैलिड डॉक्यूमेंट; दिखाना होगा ये सर्टिफिकेट

Supreme Court on Aadhar Card: सुप्रीम कोर्ट ने आधार कार्ड को लेकर ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए कहा है कि उम्र साबित करने के लिए आधार कार्ड वैलिड दस्तावेज नहीं है. जस्टिस संजय करोल और उज्जल भुइयां की पीठ ने कहा कि आधार कार्ड का इस्तेमाल पहचान स्थापित करने के लिए किया जा सकता है, लेकिन इसे जन्मतिथि का प्रमाण नहीं माना जाता है.

ये भी पढ़ें:- दिवाली से पहले Colgate ने दी 2400% डिविडेंड की सौगात, नोट करें रिकॉर्ड डेट, Q2 में 16% बढ़ा मुनाफा

कोर्ट ने गुरुवार को पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के उस आदेश को रद्द कर दिया जिसमें मुआवजा देने के लिए सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले व्यक्ति की आयु निर्धारित करने के लिए आधार कार्ड को स्वीकार कर लिया गया था.

स्कूल सर्टिफिकेट को प्राथमिकता

न्यायमूर्ति संजय करोल और न्यायमूर्ति उज्जल भुइयां की पीठ ने कहा कि मृतक की उम्र किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम, 2015 की धारा 94 के तहत विद्यालय परित्याग प्रमाणपत्र में उल्लिखित जन्मतिथि से निर्धारित की जानी चाहिए. 

पीठ ने कहा, “हमने पाया कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने अपने परिपत्र संख्या 8/2023 के माध्यम से, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा 20 दिसंबर, 2018 को जारी एक कार्यालय ज्ञापन के संदर्भ में कहा है कि एक आधार कार्ड पहचान स्थापित करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन यह जन्मतिथि का प्रमाण नहीं है.” 

ये भी पढ़ें:- Petrol-Diesel Price: तेल कंपनियों ने जारी कर दिए नए रेट, जानिए अब कितने रुपये में बिक रहा है डीजल-पेट्रोल

2015 से जुड़े दुर्घटना केस से जुड़ा है मामला

शीर्ष अदालत ने दावेदार-अपीलकर्ताओं के तर्क को स्वीकार कर लिया और मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण (एमएसीटी) के फैसले को बरकरार रखा, जिसने मृतक की उम्र की गणना उसके विद्यालय परित्याग प्रमाणपत्र के आधार पर की थी.

शीर्ष अदालत 2015 में एक सड़क दुर्घटना में मारे गए एक व्यक्ति के परिजनों द्वारा दायर अपील पर सुनवाई कर रही थी. एमएसीटी, रोहतक ने 19.35 लाख रुपये के मुआवजे का आदेश दिया था जिसे उच्च न्यायालय ने यह देखने के बाद घटाकर 9.22 लाख रुपये कर दिया कि एमएसीटी ने मुआवजे का निर्धारण करते समय आयु गुणक को गलत तरीके से लागू किया था. 

ये भी पढ़ें:- दिवाली से पहले Colgate ने दी 2400% डिविडेंड की सौगात, नोट करें रिकॉर्ड डेट, Q2 में 16% बढ़ा मुनाफा

आधार कार्ड और स्कूल सर्टिफिकेट के उम्र में अंतर

उच्च न्यायालय ने मृतक के आधार कार्ड पर भरोसा करते हुए उसकी उम्र 47 वर्ष आंकी थी. परिवार ने दलील दी कि उच्च न्यायालय ने आधार कार्ड के आधार पर मृतक की उम्र निर्धारित करने में गलती की है क्योंकि यदि उसके विद्यालय परित्याग प्रमाणपत्र के अनुसार उसकी उम्र की गणना की जाती है तो मृत्यु के समय उसकी उम्र 45 वर्ष थी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top