All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Google Pay से झटपट लोन: जानिए कैसे पाएं ₹1 लाख तक की मदद

google_pay

भारत में जी-पे के आने के बाद, छोटी दुकानों से लेकर बड़ी दुकानों तक, हर जगह पेमेंट के लिए इसका इस्तेमाल हो रहा है। पहले सिर्फ पैसे भेजने के लिए इस्तेमाल होता था, अब इससे लोन भी ले सकते हैं। कैसे, आइए जानते हैं। गूगल इंडिया ने गूगल पे में एक नया लोन फीचर शुरू किया है। इससे योग्य ग्राहक ऐप के जरिए सीधे ₹1 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं। लोन के लिए ग्राहकों को बैंक जाने की जरूरत नहीं है।

इस तरीके से लोन कौन ले सकता है, कौन से दस्तावेज चाहिए, कैसे अप्लाई करें और ऑनलाइन जी-पे लोन की ब्याज दरें क्या हैं, ये सब जानेंगे। जिनको तुरंत लोन चाहिए, उनके लिए ये एक अच्छा तरीका है।

ये भी पढ़ें:- SBI MF Powerhouse: एसबीआई स्मॉल कैप फंड बना रिटर्न का पावरहाउस, SIP पर 7 गुना से ज्यादा रिटर्न, 18 गुना बढ़ा लंपसम निवेश

जी-पे लोन स्कीम क्या है?

इस साल, गूगल इंडिया ने गूगल पे यूजर्स के लिए ₹1 लाख तक का पर्सनल लोन लेना आसान बना दिया है। अगर आप नियमित रूप से गूगल पे का इस्तेमाल करते हैं, तो इस सर्विस के जरिए जल्दी लोन पा सकते हैं। ढेर सारे डॉक्यूमेंट भरने या बैंक जाने की जरूरत नहीं है।

जी-पे लोन कैसे काम करता है?

गूगल पे यूजर्स को आम लोन एप्लीकेशन भरने की जरूरत नहीं है। इसके बजाय, उनके लेन-देन और क्रेडिट स्कोर के आधार पर लोन दिया जाता है। कोई कागजी कार्रवाई नहीं। गूगल ऐप से ही अप्लाई कर सकते हैं। गूगल पे के पार्टनर बैंकों जैसे डीएमआई बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और फेडरल बैंक से लोन मिलता है। यूजर्स गूगल पे ऐप से ही मासिक किश्तें चुका सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- इन रिटायर्ड कर्मचारियों की हो जाएगी मौज, सरकार देगी 20 फीसदी ज्‍यादा पेंशन

गूगल पे से लोन लेने के लिए योग्यता

खासतौर पर लेन-देन के लिए गूगल पे ऐप का इस्तेमाल करें।अच्छा क्रेडिट स्कोर बनाए रखें।किसी बैंक या वित्तीय संस्थान से पहले से कोई लोन नहीं होना चाहिए।नियमित आय का प्रमाण दिखाना होगा।

गूगल पे लोन एप्लीकेशन के लिए जरूरी दस्तावेज

गूगल पे पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करना आसान है। अप्लाई करने के लिए, ये दस्तावेज देने होंगे:

आधार कार्ड की जानकारी (कार्ड पर दिया गया नंबर और नाम)पैन कार्ड की जानकारीबैंक अकाउंट की जानकारी और IFSC कोडआपका मोबाइल नंबर आपके गूगल पे अकाउंट से लिंक होना चाहिए।

ये भी पढ़ें:- SIP Return Machine : 5 साल में पैसा 5 गुना करने वाली धांसू योजना, निप्‍पॉन इंडिया म्‍यूचुअल फंड की स्कीम ने किया कमाल

गूगल पे से पर्सनल लोन लेने का तरीका

* अपने मोबाइल पर गूगल पे ऐप खोलें और लॉग इन करें।* बिजनेस या पेमेंट टैब के नीचे दिए गए लोन सेक्शन में जाएं।* अगर आप योग्य हैं, तो आपका ट्रांजैक्शन हिस्ट्री और क्रेडिट स्कोर वहां दिखेगा।* लोन की जानकारी जैसे राशि, ब्याज दरें और भुगतान की शर्तें चेक करें।* अगर सहमत हैं, तो लोन एप्लीकेशन शुरू करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।* जरूरी जानकारी जैसे आधार और पैन कार्ड नंबर, बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड दें।* अपनी भुगतान क्षमता के हिसाब से EMI प्लान चुनें और नियम व शर्तें मान लें।* आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। एप्लीकेशन कन्फर्म करने के लिए OTP डालें।* वेरिफिकेशन के बाद, लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगी। GST और प्रोसेसिंग फीस, अगर कोई हो, तो काटकर राशि भेजी जाएगी।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top