All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

Jio का दीवाली धमाका, 699 रुपये में फोन और 123 रुपये में मंथली रिचार्ज

jio phone

जियो का दीवाली धमाका ऑफर निकाला गया है। इस ऑफर में यूजर को 699 रुपये में फोन दिया जा रहा है। साथ ही 123 रुपये में मंथली रिचार्ज दिया जा रहा है। यह एक लिमिटेड पीरियड ऑफर है। इस ऑफर में जियोभारत 4G फोन मात्र 699 रुपये में खरीदा जा सकेगा। जबकि फोन की वास्तविक कीमत 999 रुपये है। 

ये भी पढ़ें:-  Weather Update 26 October: आसमान साफ लेकिन… गर्म-सर्द के बीच कब पड़ेगी कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने बताया

जियो का 123 रुपये वाला मंथली रिचार्ज प्लान इस दीवाली ऑफर में जियो ने 2G मुक्त भारत का सपना देख जा रहा है। जियोभारत 4G फोन के साथ यूजर्स 123 रुपये वाले मंथली रिचार्ज प्लान का लुत्फ उठा पाएंगे. इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। साथ ही हर माह 14GB डेटा दिया जाता है। यह प्लान 455 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल के साथ आता है। साथ ही मूवी प्रीमियम और लेटेस्ट वीडियो शोज और लाइव स्पोर्ट की सुविधा मिलती है। साथ ही जियोसिनेमा पर हाइलाइट की सुविधा दी जाती है।

ये भी पढ़ें– केएल राहुल ने ठुकराया LSG का ऑफर, आईपीएल 2025 ऑक्शन में ले सकते हैं भाग

ये है बेस्ट दीवाली गिफ्ट इस फोन में क्यूआर कोड की मदद से डिजिटल पेमेंट एक्सेप्ट कर पाएंगे। वही जब आप जियोपे की मदद से पेमेंट रिसीव करेंगे, तो आपको एक नोटिफिकेशन मिलेगा। साथ ही ग्रुप चैट, वीडियो शेयरिंग, फोटो और मैसेजिंग की सुविधा मिलती है। अगर रिचार्ज प्लान की बात करें, तो सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान 199 रुपये में आता है। ऐसे में जियो भारत प्लान उसके मुकाबले में 40 फीसद सस्ता है। ऐसे में आपका मंथली रिचार्ज प्लान में 76 रुपये कम होंगे। इतना ही नहीं, जियोभारत 4G प्लान की कीमत को 9 माह में अदा किया जा सकेगा। ऐसे में जियोभारत प्लान को फ्री में खरीद पाएंगे। ऐसे में यह एक फोन ही नहीं, बल्कि एक दीवाली गिफ्ट ऑफर है। इस फोन को जियोमार्ट, अमेजन टूडे से खरीद पाएंगे।

ये भी पढ़ें– Explainer: क्रिकेट, हॉकी, कुश्ती, शूटिंग, बैडमिंटन… कॉमनवेल्थ गेम्स से हटाए गए भारत के फेवरेट खेल, कहीं कोई साजिश तो…

JioBharat 4G प्लान के फायदे JioBharat 4G फोन में 2.8 इंच की डिस्प्ले मिलती है। साथ ही एचडी कॉलिंग की सुविधा दी गई है। इतना ही नहीं, फोन में यूपीआई पेमेंट और जियो मनी की सुविधा मिलती है। इसके अलावा जियो सिनेमा और ओटीटी सर्विस का लुत्फ उठा पाएंगे। फोन में 2500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। फोन में 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। इसके अलावा 0.03MP का रियर कैमरा दिया गया है। फोन में कैमरा, टार्च, एफएम रेडियो की सुविधा मिलती है। इस फोन में 128 जीबी माइक्रो एसडी कार्ड की सुविधा मिलती है। जियोभारत 4G फोन में जियो सिम लॉक्ड की सुविधा मिलती है। इसमें 23 लोकल भाषाओं में सिम डिलीवरी की सुविधा दी जा रही है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top