दिल्ली में सड़कों व फुटपाथ पर लगातार बढ़ रहे अतिक्रमण को देखते हुए शनिवार को नगर निगम प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ मुहिम चलाई। इस दौरान निगम ने शाहदरा उत्तरी जोन में खजूरी चौक से श्रीराम कॉलोनी तक की सड़क के दोनों तरफ के अवैध कब्जे को हटाया।
ये भी पढ़ें :- दिवाली मुहूर्त स्टॉक 2024: Inox Wind सहित ये नौ स्टॉक खरीदें, एक्सिस सिक्योरिटीज स्टॉक रिकमेंडेशन
कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए जोन के उपायुक्त कर्नल विनोद अत्री ने बताया कि इस दो किलोमीटर की सड़क के दोनों तरफ काफी समय से लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था। इस दौरान दुकानदारों और रेहड़ी पटरी वालों ने यहां अनाधिकृत रूप से फुटपाथ और सड़क को घेर रखा था। जिसके बाद शनिवार को बुल्डोजर के जरिए कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण को हटाकर सामान को जब्त कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि इस मुहिम के तहत सड़क पर रखे सामान को जब्त कर उसे दो ट्रक में डालकर ले जाया गया। इस कार्रवाई में दिल्ली पुलिस और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों और सिपाहियों की टीम ने भी सहयोग दिया। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने अवैध तरीके से पार्क किए गए वाहनों का चालान भी काटा।
निगम अधिकारियों ने बताया कि कुछ दुकानदारों ने इस कार्रवाई का विरोध भी किया। हालांकि पर्याप्त पुलिस बल की मौजूदगी के कारण स्थिति पूरी से नियंत्रित रही। आगे उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई के बाद निगम के लाइसेंसिंग इंस्पेक्टर को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि इस दो किलोमीटर की सड़क पर फिर से अतिक्रमण न हो। इसके लिए उन्हें लगातार निगरानी करने को भी कहा गया है, साथ ही हर स्थिति के बारे में स्थानीय पुलिस को अवगत कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें :- IDFC First Bank Q2 Results: शुद्ध मुनाफे में 73% की बड़ी गिरावट, शेयर भी इस साल 25% लुढ़का
ड्रोन सर्वे से अतिक्रमण की पहचान कर रहे DDA व नगर निगम
दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर किए गए अतिक्रमण की पहचान ड्रोन से की जा रही है। ड्रोन सर्वे के जरिए सड़कों, नालों के ऊपर, पार्कों व कई सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण की पहचान की गई है। इस सर्वे को दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) और दिल्ली नगर निगम कर रहा है। सितंबर महीने में दोनों विभागों ने सर्वे ऑफ इंडिया (SOI) के साथ मिलकर दिल्ली में सर्वे के लिए समझौता किया था।
ये भी पढ़ें :- विंड और सोलर एनर्जी से पावर प्रोड्यूस करने वाली ACME Solar Holdings Limited लाएगी 3000 करोड़ रुपये का IPO
बीते डेढ़ महीने के दौरान अब तक 50 से अधिक जगहों पर अतिक्रमण की पहचान कर ली गई है। अब विभागों की तरफ से अतिक्रमण को हटाने के लिए कार्रवाई शुरू की जाएगी। इसके लिए विभाग दिल्ली पुलिस के सहयोग से सार्वजनिक जगहों पर किए गए अवैध कब्जे को मुक्त कराएंगे। इसके लिए तैयारियां की गई हैं। डीडीए, नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों की टीमें दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर यह कार्रवाई सुनिश्चित करेंगी।