All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Ayushman Card: 70 साल से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों के लिए मंगलवार से शुरू होगी आयुष्मान भारत योजना! इनके लिए U-WIN पोर्टल भी होगा लॉन्च

मंगलवार 29 अक्टूबर से 70 साल से ऊपर के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान भारत योजना शुरू हो रही है. इसी दिन से गर्भवती महिलाओं और जन्म से 17 साल तक के बच्चों के वैक्सीनेशन रिकॉर्ड के लिए U-WIN पोर्टल भी लॉन्च होगा.

देश में आयुष्मान भारत योजना (AB-PMJAY) का जल्द ही विस्तार होने वाला है. योजना के विस्तार के साथ ही 70 साल और उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों को नया आयुष्मान कार्ड बांटा जाएगा. आधिकारिक सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा ने रविवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार 29 अक्टूबर को आयुष्मान भारत योजना (AB-PMJAY) की शुरूआत करेंगे. इसी दिन U-WIN पोर्टल भी लॉन्च होगा. इन दोनों के अलावा, कुछ अन्य योजनाएं भी मंगलवार को शुरू की जाएंगी. 

ये भी पढ़ें:- पीएम सूर्य घर योजना: 300 यूनिट मुफ्त बिजली और 78000 तक सब्सिडी, एक हफ्ते में मिलेगा लाभ

योजना के विस्तार से लगभग 6 करोड़ लोगों को मिलेगा लाभ

आयुष्मान भारत योजना शुरू होने के बाद देश में 70 साल और उससे ऊपर के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए 5 लाख रुपये प्रति वर्ष तक फ्री हेल्थ इंश्योरेंस कवरेज मिलेगा. योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को एक नई कार्ड जारी की जाएगी. जिसके गरीब, मध्यम वर्ग, उच्च मध्यम वर्ग या अमीर, सभी वर्गों के 70 साल और उससे ऊपर के सीनियर सिटिजन आयुष्मान कार्ड पाने के हकदार होंगे. उन्हें AB PMJAY से जुड़े अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा. इस योजना से लगभग 4.5 करोड़ परिवारों के करीब 6 करोड़ नागरिक लाभान्वित होंगे. 

ये भी पढ़ें:- C-295 Manufacturing : रतन टाटा के रहते हो गया था अहम काम, नोएल टाटा करेंगे पूरा, 2 साल में दिखने लगेगा रिजल्ट

Co-WIN की तर्ज पर लॉन्च होगा U-WIN पोर्टल

आयुष्मान भारत योजना के विस्तार के साथ मंगलवार से गर्भवती महिलाओं और शून्य से 17 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन रिकॉर्ड के लिए COVID-19 वैक्सीन प्रबंधन प्रणाली Co-WIN की तरह U-WIN पोर्टल भी लॉन्च हो रहा है. पोर्टल शुरू होने पर नियमित टीकाकरण का इलेक्ट्रॉनिक रजिस्टर बनाया जा सकेगा. फिलहाल पायलट बेसिस पर यह पोर्टल चल रहा है. इस पोर्टल को गर्भवती महिलाओं और जन्म से 17 साल तक के बच्चों के वैक्सीनेशन का परमानेंट डिजिटल रिकॉर्ड रखने के लिए डिजाइन किया गया है.

ये भी पढ़ें:- ‘कोई भी जांच एजेंसी फोन पर नहीं करती पूछताछ’, डिजिटल अरेस्ट पर PM ने दी बड़ी सीख

आयुष्मान भारत योजना से जुड़ी अहम बातें

सूत्र ने कहा कि जो लोग पहले से आयुष्मान कार्ड रखते हैं, उन्हें फिर से नया कार्ड के लिए आवेदन करना होगा और अपनी eKYC पूरी करनी होगी.

आधार कार्ड के अनुसार 70 साल या उससे अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति इस योजना के लिए आवेदन कर सकेगा. 

यह एक आवेदन आधारित योजना है और लोगों को PMJAY पोर्टल या आयुष्मान ऐप पर पंजीकरण कराना होगा.

70 साल और उससे ऊपर के वरिष्ठ नागरिक जो पहले से AB PM-JAY के तहत कवर किए गए परिवारों से हैं, उन्हें प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का अतिरिक्त टॉप-अप कवर मिलेगा (जिसे वे परिवार के अन्य सदस्यों के साथ साझा नहीं करेंगे जो 70 साल से कम उम्र के हैं).

अन्य सभी वरिष्ठ नागरिकों को परिवार के आधार पर हर साल 5 लाख रुपये तक का कवर मिलेगा.

70 साल और उससे ऊपर के वरिष्ठ नागरिक जो निजी स्वास्थ्य बीमा योजनाओं या कर्मचारी राज्य बीमा योजना में हैं, वे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.

हालांकि, जो लोग पहले से अन्य सार्वजनिक स्वास्थ्य बीमा योजनाओं जैसे केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS), पूर्व सैनिक योगदान स्वास्थ्य योजना (ECHS) और आयुष्मान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) का लाभ उठा रहे हैं, वे अपनी मौजूदा योजना चुन सकते हैं या AB PM-JAY का विकल्प चुन सकते हैं.

इस योजना ने अब तक 7.37 करोड़ अस्पताल में भर्ती होने की घटनाओं को कवर किया है, जिसमें 49 फीसदी महिला लाभार्थी रही हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने पहले कहा था कि इस योजना से जनता को 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का लाभ हुआ है.

AB PM-JAY योजना ने लाभार्थियों की संख्या में निरंतर वृद्धि देखी है. शुरू में इस योजना में भारत की जनसंख्या के नीचे 40 फीसदी गरीब और कमजोर परिवारों को कवर किया गया था.

जनवरी 2022 में केंद्र ने लाभार्थियों की संख्या को 10.74 करोड़ से बढ़ाकर 12 करोड़ परिवार कर दिया था क्योंकि भारत की जनसंख्या वृद्धि दर 11.7 फीसदी थी.

इस योजना को आगे बढ़ाकर देशभर में काम करने वाले 37 लाख ASHA/AWW/AWHs और उनके परिवारों को मुफ्त स्वास्थ्य देखभाल लाभ देने के लिए भी विस्तारित किया गया था.

बता दें कि 1 सितंबर 2024 तक, देशभर में कुल 29,648 अस्पतालों को PMJAY के तहत पैनल में शामिल किया गया है, जिनमें 12,696 निजी अस्पताल शामिल हैं. यह योजना वर्तमान में दिल्ली, ओडिशा और पश्चिम बंगाल को छोड़कर 33 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों में लागू है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top