All for Joomla All for Webmasters
वित्त

त्‍योहारों पर गहने खरीदने हों या बंगला-गाड़ी, सरकारी बैंक दे रहे सबसे सस्‍ता लोन, हजारों की छूट का खास ऑफर

loan

फेस्टिव सीजन में बैंकों ने ग्राहकों को कई तरह के लोन और स्पेशल एफडी ऑफर पेश किए हैं. इसमें सरकारी और प्राइवेट दोनों सेक्टर्स के बैंक शामिल हैं.

नई दिल्ली. अगर आप होम लोन लेकर घर या गाड़ी खरीदने की योजना बना रहे हैं या एफडी ने निवेश कर मोटा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो यह इसके लिए सही समय हो सकता है. दरअसल, देश के कई बैंक इन दिनों स्पेशल एफडी से लेकर लोन पर खास ऑफर दे रहे हैं. आज हम आपको बता रहे हैं कि कौन-सा बैंक इस समय क्या ऑफर दे रहा है.

धनतेरस, दिवाली और भाई दूज जैसे त्योहारों के नजदीक आते ही बैंक ब्याज दरों और प्रोसेसिंग फीस पर रियायतें दे रहे हैं. बैंकबाजार के मुताबिक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब एंड सिंध बैंक और अन्य बैंक पहले से ही अपने लोन और डिपॉजिट प्रोडक्ट्स पर स्पेशल स्कीम्स चला रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- Credit Card Mistakes to Avoid: क्रेडिट कार्ड का पहली बार कर रहे हैं इस्तेमाल, तो भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां

बैंक ऑफ बड़ौदा
होम लोन: 8.40 फीसदी से ब्याज दरें शुरू, बिना प्रोसेसिंग फीस और लंबी रीपेमेंट टेन्योर के साथ.
कार लोन: 8.95 फीसदी से ब्याज दरें शुरू, रियायती प्रोसेसिंग चार्ज के साथ.
पर्सनल लोन: 10.80 फीसदी से ब्याज दरें शुरू, महिला आवेदनकर्ताओं के लिए 10.55 फीसदी की रियायती दर. कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं और रीपेमेंट ऑप्शन 84 महीने तक.
फिक्स्ड डिपॉजिट: ‘बॉब उत्सव डिपॉजिट स्कीम’ (Bob Utsav Deposit Scheme) के तहत 400 दिनों के डिपॉजिट पर आम जनता के लिए 7.30 फीसदी, वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.80 फीसदी, और सुपर वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.90 फीसदी ब्याज

बैंक ऑफ महाराष्ट्र
होम लोन: 8.35 फीसदी से ब्याज दरें शुरू, बिना प्रोसेसिंग फीस और लंबी रीपेमेंट टेन्योर के साथ
कार लोन: 8.70 फीसदी से ब्याज दरें शुरू, कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं

ये भी पढ़ें:- Home Loan Festive Offers: दीवाली पर घर खरीदने के लिए लोन लेने का है प्लान, अप्लाई करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस
होम लोन: प्रोसेसिंग फीस पर 50 फीसदी की छूट.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)
होम लोन: कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं
पर्सनल लोन: प्रोसेसिंग फीस माफ
कार लोन: प्रोसेसिंग फीस माफ. अलग-अलग लोन प्रोडक्ट्स पर स्पेशल ब्याज दरें लागू

इंडियन बैंक
फिक्स्ड डिपॉजिट: IND सुपर 300 डेज स्कीम पर 7.05 फीसदी ब्याज मिलता है, IND सुपर 400 डेज स्कीम पर 7.30 फीसदी ब्याज मिलता है. वरिष्ठ नागरिकों को एक्स्ट्रा 0.50 फीसदी और सुपर वरिष्ठ नागरिकों को 0.75 फीसदी एक्स्ट्रा ब्याज

ये भी पढ़ें:- Best FD Rates: सीनियर सिटिजन एफडी पर इन बैंकों में मिल रहा है बेहतर रिटर्न, निवेश से पहले चेक करें पूरी लिस्ट

पंजाब एंड सिंध बैंक
होम लोन: 8.45 फीसदी से ब्याज दरें शुरू, प्रोसेसिंग चार्ज माफ
वाहन लोन: 8.64 फीसदी से ब्याज दरें शुरू, प्रोसेसिंग चार्ज माफ

यूनियन बैंक
होम लोन: ब्याज दरें 8.35 से ब्याज दरें शुरू, कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं

एचडीएफसी बैंक
कार लोन: 9.25 फीसदी से ब्याज दरें शुरू, कोई फोरक्लोजर चार्ज नहीं
फिक्स्ड डिपॉजिट: 2 साल और 11 महीने के लिए 7.35 फीसदी ब्याज दरें, 4 साल और 7 महीने के लिए 7.40 ब्याज दरें. वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त 0.50 फीसदी ब्याज का फायदा

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top