All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

दिवाली-छठ पर नहीं मिल रही ट्रेन की कंफर्म टिकट, तो IRCTC की विकल्प स्कीम से ऐसे करें टिकट कंफर्म

कई लोग पढ़ाई और नौकरी के कारण अपने शहर को छोड़कर दूसरे शहर में रहते हैं. ऐसे में सिर्फ त्योहारों के मौके पर ही ये लोग अपने घर जा पाते हैं लेकिन फेस्टिव सीजन के चलते ट्रेन की कंफर्म टिकट मिलना बहुत ही मुश्किल होता है. अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं, जिन्हें फेस्टिव सीजन के चलते ट्रेन की कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रही है, तो ये खबर आपके लिए बहुत ही जरूरी होने वाली है. दरअसल, भारतीय रेलवे (IRCTC) ने एक खास योजना की शुरुआत की है. इस स्कीम के चलते आपको ट्रेन की कंफर्म टिकट पाने में काफी मदद होगी. इस योजना का नाम विकल्प योजना (Vikalp Yojana) है. आइए जानते हैं इस योजना के बारे में.

ये भी पढ़ें :-  महंगाई कर रही त्‍योहार का मजा किरकिरा, पॉम ऑयल हुआ 37 फीसदी महंगा, सरसों और सोयाबीन तेल के भी चढ़े तेवर

IRCTC विकल्प योजना क्या है?

विकल्प योजना भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) द्वारा यात्रियों को अल्टरनेट ट्रेनों का विकल्प देने के लिए शुरू की गई है. इस योजना में उन यात्रियों को काफी लाभ होने वाला है, जिन्हें ट्रेन की कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रही है. इस योजना में वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को उसी रूट पर सीटों वाली अल्टरनेट ट्रेनों में ट्रांसफर किया जाएगा लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि यह योजना इस बात की गारंटी नहीं देती है कि आपका टिकट कंफर्म हो जाएगा.

ये भी पढ़ें:- Google Pay से झटपट लोन: जानिए कैसे पाएं ₹1 लाख तक की मदद

टिकट कंफर्म न होने पर ऐसे करें विकल्प योजना का इस्तेमाल

अगर आप दिवाली या छठ पर अपने घर जाना चाहते हैं और आपकी ट्रेन की टिकट कंफर्म नहीं है, तो आप विकल्प योजना का इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए जानते हैं विकल्प योजना को आप कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- SBI MF Powerhouse: एसबीआई स्मॉल कैप फंड बना रिटर्न का पावरहाउस, SIP पर 7 गुना से ज्यादा रिटर्न, 18 गुना बढ़ा लंपसम निवेश

  1. IRCTC की वेबसाइट पर जाएं और लॉगिन करें.
  2. अपनी यात्रा की तारीख, डेस्टिनेशन और श्रेणी को चुने.
  3. सारी जानकारी दर्ज करने के बाद पेमेंट करें.
  4. अब आपकी स्क्रीन पर विकल्प योजना को चुनने का ऑप्शन दिखाई देगा.
  5. साथ में वैकल्पिक ट्रेनों की एक लिस्ट भी आएगी. यहां से आप कोई भी ट्रेन को चुन सकते हैं.
  6. चार्ट तैयार होने के बाद अपनी पीएनआर स्टेटस से वैकल्पिक ट्रेन के कंफर्म होने की जांच करें.
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top