नवंबर का महीना भारतीय बैंकों के लिए छुट्टियों से भरा है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की गाइडलाइन के अनुसार, सभी बैंक हर दूसरे और चौथे शनिवार के साथ-साथ रविवार को भी बंद रहते हैं. इस बार, नवंबर में बैंकों की छुट्टियां खास तौर पर त्योहारों और विधानसभा चुनावों के कारण बढ़ गई हैं. आइए जानें कि नवंबर में बैंक किन-किन दिनों बंद रहेंगे.
ये भी पढ़ें:–Rule Change: एलपीजी से क्रेडिट कार्ड तक… 1 नवंबर से लागू होंगे ये 6 बड़े बदलाव, हर घर हर जेब पर होगा असर!
त्योहारों का असर
अक्टूबर के अंत में ही दिवाली का त्योहार है, जिसके चलते बैंक कई दिनों के लिए बंद रहेंगे. 31 अक्टूबर को दिवाली है, इसके अगले दिन 1 नवंबर को दिवाली अमावस्या है. इसके बाद 2 नवंबर को बलि प्रतिपदा मनाई जाएगी. 3 नवंबर को भाईदूज है, इस दिन रविवार भी है. इन सभी मौकों पर बैंक बंद रहेंगे.
ये भी पढ़ें:–Best FD Rates: सीनियर सिटिजन एफडी पर इन बैंकों में मिल रहा है बेहतर रिटर्न, निवेश से पहले चेक करें पूरी लिस्ट
अन्य महत्वपूर्ण छुट्टियां
नवंबर में और भी कई दिन हैं जब बैंक बंद रहेंगे. 7 और 8 नवंबर को छठ पर्व मनाया जाएगा. इसके बाद 9 नवंबर को दूसरा शनिवार है, और 10 नवंबर को फिर से रविवार. इन सभी दिनों को बैंक ग्राहकों के लिए बंद रहेंगे.
12 नवंबर को ईगास-बग्वाल मनाई जाएगी, और फिर 15 नवंबर को गुरु नानक जयंती का त्योहार आएगा. 17 नवंबर को एक और रविवार होगा, इसके बाद 18 नवंबर को कनकदास जयंती है.
ये भी पढ़ें:- Home Loan Festive Offers: दीवाली पर घर खरीदने के लिए लोन लेने का है प्लान, अप्लाई करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
राज्य विशेष में छुट्टियां
कुछ राज्यों में बैंक छुट्टियां अलग भी हो सकती हैं. 23 नवंबर को मेघालय में बैंक बंद रहेंगे, वहीं आंध्र प्रदेश, गोवा, कर्नाटक, केरल, पुडुचेरी, तेलंगाना, तमिलनाडु, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में 31 अक्टूबर को बैंक बंद रहेंगे.
कर्नाटक और महाराष्ट्र में 1 से 3 नवंबर तक बैंक लगातार तीन दिन बंद रहेंगे, जबकि उत्तराखंड और सिक्किम में भी इसी तरह की स्थिति होगी.
ये भी पढ़ें:- SBI MF Powerhouse: एसबीआई स्मॉल कैप फंड बना रिटर्न का पावरहाउस, SIP पर 7 गुना से ज्यादा रिटर्न, 18 गुना बढ़ा लंपसम निवेश
ग्राहक ध्यान दें
इस महीने कई छुट्टियां होने के कारण ग्राहकों को अपनी बैंकिंग जरूरतों को पहले से योजनाबद्ध करना होगा. यदि आपको किसी विशेष काम के लिए बैंक जाना है, तो छुट्टियों का ध्यान रखें.
ये भी पढ़ें:- Google Pay से झटपट लोन: जानिए कैसे पाएं ₹1 लाख तक की मदद
नवंबर में कुल 13 दिन बैंकों की छुट्टियां हैं. इसलिए, ग्राहकों को अपनी योजनाएं बनाते समय इन छुट्टियों को ध्यान में रखना चाहिए. सही समय पर बैंकिंग सेवाएँ प्राप्त करने के लिए अब से ही तैयार रहें.