सेल्स में धीमापन होने की वजह से कई कार कंपनियां ग्राहकों को दिवाली पर बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं. यह छूट एक लाख से 10 लाख रुपये तक है.
ये भी पढ़ें :- FASTag: फास्टैग मोबाइल एप पर अपना केवाईसी कैसे करें अपडेट, आसानी से हो जाएगा, जानें पूरी डिटेल्स
नई दिल्ली. इस त्योहारी सीजन में अगर आप कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो दिवाली डिस्काउंट के बारे में जरूर जान लें, क्योंकि इस बार डिस्काउंट हजारों में नहीं लाखों तक पहुंच गया है. दरअसल ऑटो इंडस्ट्री में डिमांड में आई कमी के बाद कई कार कंपनियां अपने वाहनों पर बड़ी छूट दे रही हैं. इनमें मारुति सुजुकी, होंडा, जेएसडब्ल्यू एमजी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स जैसी कंपनियों से लेकर लक्जरी कार कंपनियां भी शामिल हैं. ऑडी, मर्सिडीज-बेंज और बीएमडब्ल्यू के कुछ चुनिंदा मॉडल लाखों रुपये तक की छूट है.
ये भी पढ़ें :- 2025 KTM 1390: लाॅन्च हो गई बिना गियर वाली बाइक, शानदार है डिजाइन, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
लग्जरी कार ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन पर आपको 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम कीमत से अधिक) और किआ ईवी6 पर 12 लाख रुपये की छूट मिलेगी. इसके अलावा, मारूति सुजुकी जिम्नी पर आपको लगभग 2.3 लाख रुपये की छूट मिलेगी.
ये भी पढ़ें :- Komaki Cat: कोमाकी ने लॉन्च की CAT 3.0 NXT इलेक्ट्रिक फ्लीट, जानें कीमत और फीचर्स
Thar और हाईक्रॉस पर भी तगड़ा डिस्काउंट
केवल रेगुलर मॉडल पर ही नहीं बल्कि टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस और महिंद्रा 3-डोर थार पर छूट में मिल रही है. टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, रिसर्च फर्म जाटो के आंकड़ों के अनुसार, हाइक्रॉस, शुरू से एक लोकप्रिय कार है लेकिन इंडस्ट्री में धीमापन आने इस कार पर भी डिस्काउंट मिल रहा है. इस गाड़ी पर 1.5 लाख रुपये की छूट मिल रही है.
वहीं, थार 3-डोर की बिक्री 5-डोर मॉडल के लॉन्च होने के बाद प्रभावित हो रही है, क्योंकि खरीदार नए वेरिएंट को चुन रहे हैं इसलिए थार-3 डोर मॉडल पर 1.5 लाख रुपये की छूट मिल रही है.