Waaree Energies IPO listing : वारी एनर्जीज़ का आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. इस आईपीओ को 79.44 गुना बोली मिलीं थीं.
नई दिल्ली. सोलर पीवी मॉड्यूल्स बनाने वाली कंपनी वारी एनर्जीज लिमिटेड आईपीओ आज शेयर बाजार में सूचीबद्ध हो गया. उम्मीद पर खरा उतरते हुए इस इश्यू के शेयर एनएसई पर आईपीओ प्राइस से 66.33 फीसदी तो बीएसई पर 69.66 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए. वारी एनर्जीज के शेयर एनएसई पर 2500 रुपये प्रति शेयर तो बीएसई पर 2550 रुपये पर सूचीबद्ध हुए हैं. इश्यू का अपर प्राइस बैंड 1503 रुपये था. ₹4,321.44 करोड़ का यह इश्यू 21 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था.
ये भी पढ़ें :- Swiggy IPO: खत्म हुआ इंतजार! 6 से 8 नवंबर के बीच खुल सकता है स्विगी का आईपीओ… पैसा रखें तैयार
वारी एनर्जीज़ का आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. इस आईपीओ को 79.44 गुना बोली मिलीं थीं. आईपीओ को 2.02 करोड़ शेयरों के मुकाबले 160.91 करोड़ शेयरों के लिए बिड्स प्राप्त हुए. रिटेल इन्वेस्टर सेगमेंट में यह 11.27 गुना बुक हुआ जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) की श्रेणी में 65.25 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. वहीं, योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के कोटे को 215.03 गुना बोलियां प्राप्त हुईं.
ये भी पढ़ें :- Yes Bank के शेयरों में गिरावट की पीछे की वजह क्या? 5 दिन में 9% लुढ़का भाव
सोलर पीवी मॉड्यूल्स बनाने वाली प्रमुख कंपनी है वारी एनर्जीज
वारी एनर्जीज सोलर पीवी मॉड्यूल्स बनाने वाली देश की एक प्रमुख कंपनी है. वित्त वर्ष 2023-24 में वारी एनर्जीज का रेवेन्यू 70% बढ़कर 11,632.76 करोड़ रुपये हो गया. इससे एक साल पहले कंपनी का राजस्व 6,860.36 करोड़ रुपये था. पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 155% की वृद्धि के साथ 1,274.38 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो वित्त वर्ष 2023 में 500.28 करोड़ रुपये था.
ये भी पढ़ें :- ज्वेलरी कंपनी का दिवाली बोनस, 1 शेयर पर मिलेंगे 9 शेयर फ्री, 2 साल में 2061% दिया रिटर्न
दो घंटे में ही भर गया था पूरा
वारी एनर्जीज आईपीओ में निवेशकों ने जमकर पैसा लगाया था. 23 अक्टूबर को खुलने के पहले दिन यह दो घंटे में ही पूरा भर गया था. वारी एनर्जीज के आईपीओ का प्राइस बैंड 1427-1503 रुपये प्रति शेयर था. इसमें एक लॉट नौ शेयरों का था. आईपीओ में 3,600 करोड़ रुपये के 2.4 करोड़ नए शेयर जारी किए गए थे और 721.44 करोड़ रुपये के 48 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो से बेचे गए.
आईपीओ का 50 फीसदी हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों, 35 फीसदी खुदरा निवेशकों (retail investors ) और शेष 15% गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित था.इस आईपीओ से जुटाए गए फंड का इस्तेमाल कंपनी ओडिशा में 6GW इनगॉट वेफर, सोलर सेल और सोलर पीवी मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी की आंशिक फाइनेंसिंग और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी.