Odisha News: ओडिशा में कीमती सामान की सफाई के नाम पर भोले-भाले लोगों से सोना ठगने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड कर पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया हैं।
ये भी पढ़ें :- Gold-Silver Rate Today 29 October 2024: धनतेरस वाले दिन कितने हैं सोने-चांदी के रेट, यहां जानें अपने शहर का दाम
पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि राउरकेला शहर के सेक्टर-7 थाने में 19 सितंबर को दर्ज चोरी की शिकायत की जांच करते हुए पुलिस ने गिरोह का भंडाफोड़ किया और आरोपियों के पास से 103 ग्राम चोरी का सोना, तीन मोटरसाइकिल, सात मोबाइल फोन और अन्य सामग्री बरामद की।
बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा के हैं गिरफ्तार लोग
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोग बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा के हैं तथा उनकी उम्र 30 से 42 वर्ष के बीच है। पश्चिमी क्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) बृजेश कुमार राय ने बताया कि गिरोह के सदस्य खुद को एक प्रसिद्ध निजी कंपनी के प्रतिनिधि बताते थे और मुफ्त में सोने के आभूषणों की सफाई करने का वादा करते थे।
ये भी पढ़ें :- 29 अक्टूबर की सुबह-सुबह मिल गई राहत! सस्ता हो गया पेट्रोल और डीजल, जानिए आपके शहर का हाल
मालिकों का ध्यान भटकाकर आभूषणों पर किया हाथ साफ
उन्होंने बताया कि आभूषणों को साफ करने का नाटक करते हुए आरोपी घर के मालिकों का ध्यान भटका देते थे और सोने के आभूषण लेकर गायब हो जाते थे।
ये भी पढ़ें :- LIC Housing Finance के मुनाफे में 12 फीसदी उछाल, आय में भी हुई बढ़ोतरी, फोकस में रखेगा स्टॉक
राय ने बताया कि संगठित अपराध समूह के सदस्य दो-दो व्यक्तियों के छोटे-छोटे समूहों में काम कर रहे थे और प्लांट साइट पुलिस थाने के अंतर्गत गोपबंधुपाली इलाके में एक किराए के मकान में रह रहे थे।
उन्होंने बताया कि राउरकेला जिला पुलिस क्षेत्र में 2021 से अब तक इसी तरह लोगों को ठगने के 27 मामले सामने आए हैं और इनमें से 21 मामलों में यह गिरोह शामिल पाया गया है।