सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL इन दिनों प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को बराबर की टक्कर दे रही है. हाल ही में BSNL ने अपना लोगो और स्लोगन भी लॉन्च किया था. साथ ही अपनी 7 नई सर्विस को भी लॉन्च किया था. वहीं जुलाई में सभी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों द्वारा रिचार्ज प्लान की कीमते बढ़ाने के बाद से BSNL के साथ 55 लाख नए यूजर्स जुड़े हैं. BSNL जल्द ही पूरे देश में अपनी 4G सर्विस को भी लॉन्च करने वाला है.
ये भी पढ़ें :- 29 अक्टूबर की सुबह-सुबह मिल गई राहत! सस्ता हो गया पेट्रोल और डीजल, जानिए आपके शहर का हाल
BSNL दिवाली ऑफर
दिवाली के चलते BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर पेश किया है. दरअसल, BSNL अपने फाइबर ब्रॉडबैंड यूजर्स को फ्री में 500 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल ऑफर कर रही है. आपको बता दें कि BSNL ने पिछले कुछ दिनों में ही देश की पहली IFTV (Internet Fiber Television) लॉन्च की है, जिसमें यूजर्स अपनी पसंद के लाइव और प्रीमियम पे-टीवी चैनल चुन सकते हैं. BSNL फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान ग्रामीण क्षेत्रों में 249 रुपये प्रति महीने से और शहरी क्षेत्रों में 329 रुपये प्रति महीने से शुरू है. BSNL ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए बताया कि हर BSNL Bharat Fibre यूजर्स को IFTV का फ्री एक्सेस दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें :- Gold-Silver Rate Today 29 October 2024: धनतेरस वाले दिन कितने हैं सोने-चांदी के रेट, यहां जानें अपने शहर का दाम
BSNL ने यूजर को दी एक और खुशखबरी
दिवाली के मौके पर BSNL ने अपने 1 साल की वैलिडिटी वाले प्लान की कीमत कर दी है. दरअसल, BSNL ने अपना 1999 रुपये वाला प्लान अब 1899 रुपये का कर दिया है. यह ऑफर केवल 7 नवंबर तक ही वैलिड है. BSNL के 1899 वाले इस प्लान में यूजर को 1 साल की वैलिडिटी के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, 600 GB डेटा और रोजाना 100 फ्री SMS दिए जाते हैं