All for Joomla All for Webmasters
हिमाचल प्रदेश

Shimla: पति ने पत्नी की हत्या कर कमरे में बंद किया शव, बच्चे को लेकर हुआ फरार, तीन दिन बाद नारकंडा से पकड़ा

शिमला जिले में कोटखाई उपमंडल की ग्राम पंचायत पराली (बदरूनी) के जकराड़ी गांव में एक नेपाली महिला की हत्या का मामला सामने आया है। 

ये भी पढ़ें :- केरल के मंदिर में आतिशबाजी के दौरान धमाका, 150 से ज्यादा घायल; 8 लोगों की हालत गंभीर

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में कोटखाई उपमंडल की ग्राम पंचायत पराली (बदरूनी) के जकराड़ी गांव में एक नेपाली महिला की हत्या का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार पति ने पत्नी की बड़ी निर्ममता से हत्या कर दी और उसके शव को कमरे में बंद कर तीन साल के बच्चे सहित फरार हो गया। महिला का शव तीन दिन तक घर में पड़ा रहा। बदबू आने पर आसपास रहने वाले लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और मामले का खुलासा हुआ।

लोहे के औजार से प्रहार कर की हत्या
उधर, पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के चार घंटे के भीतर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। शिमला के ही नारकंडा से आरोपी की गिरफ्तारी हुई है। आरोपी पास से बच्चे को भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी पति ने लोहे के औजार के प्रहार कर पत्नी को मौत के घाट उतारा है। बताया जा रहा कि नेपाली परिवार यहां एक बागवान के पास काम करता था। बागवान राजिंदर सिंह करार गांव जकराड़ी की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें :- Rojgar Mela: पीएम मोदी ने 51,000 से ज्यादा कैंडीडेट्स को दी सरकारी नौकरी, दिए ज्वाइनिंग लेटर

दो दिन काम कर गायब हुआ आरोपीपुलिस को दी शिकायत में बागवान ने बताया कि उसके घर से करीब 50 मीटर ऊपर राम महल नामक स्थान पर उसका सेब का बगीचा है और यहां एक शेड भी बना रखा है। इसके बगल में ही भाई का भी सेब का बगीचा है और उसने भी अपना सामान आदि  रखने के लिए एक शेड बनाया है। शिकायतकर्ता के अनुसार नेपाली रमेश अपनी पत्नी और बेटे के साथ 23-24 अक्तूबर को काम के लिए उसके पास आया था। इसके बाद नेपाली परिवार को राम महल स्थित कैंप में रखा गया था।  रमेश और उसकी पत्नी ने बागवान के पास करीब 2-3 दिन काम किया।

ऐसे हुआ खुलासा
उसके बाद वह लापता था। जब भी वह रमेश से फोन पर बात करता था तो वह बताता था कि काम के सिलसिले में ठियोग गया है। 28 अक्तूबर शाम करीब सवा पांच बजे बागवान के भाई के पास मजदूरी करने वाला नेपाली केसर थापा  घर आया और बताया कि आपके यहां काम करने वाली नेपाली महिला के अवशेष कैंप में रजाइयों के बीच रखे हुए हैं। इस पर बागवान ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित किया। कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

ये भी पढ़ें :- 29 अक्टूबर की सुबह-सुबह मिल गई राहत! सस्ता हो गया पेट्रोल और डीजल, जानिए आपके शहर का हाल

दो रजाइयों के बीच मिला शव
पुलिस माैके पर जाकर  जांच की तो दरवाजे के पास दो रजाइयों के बीच एक नेपाली महिला का शव पड़ा मिला और उसके चेहरे व पूरे शरीर पर गहरे जख्म के निशान थे।  आरोपी रमेश ने करीब तीन दिन पहले अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी थी और  शव को कैंप में छिपा दिया है और फरार हो गया।  इस पर थाना कोटखाई में एफआईआर दर्ज की गई और मामले की जांच एसआई अंकुश की ओर से की जा रही है। हालांकि,  घटना की सूचना मिलने के चार घंटे के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था।


Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top