सीबीआई ने मंगलवार को रिश्वत कांड में गिरफ्तार बिहार-झारखंड के तत्कालीन प्रधान आयकर आयुक्त संतोष कुमार समेत पांच के खिलाफ पटना स्थित विशेष कोर्ट में चार्जशीट दायर कर दी है। संतोष कुमार को पटना स्थित दफ्तर से10 लाख रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया गया था।आरोप पत्र में गुरपाल सिंह, राजीव कुमार उर्फ चीकू, अशोक चौरसिया और डॉ. प्रणय पूर्वे के नाम भी हैं। पूर्वे, धनबाद क्लब का अध्यक्ष है। गुरपाल का धनबाद में ट्रांसपोर्ट का कारोबार है। चौरसिया का आवास धनबाद के कतरास रोड में है।
ये भी पढ़ें :- जियो फाइनेंस की स्मार्टगोल्ड योजना लॉन्च, मात्र 10 रुपये में खरीद सकते हैं डिजिटल सोना
राजीव कुमार उर्फ चीकू बिचौलिया था। सीबीआई टीम ने प्रधान आयकर आयुक्त को 26 अगस्त की देर शाम को गिरफ्तार किया था। उन पर पद का दुरुपयोग करके आयकर में राहत देने के एवज में लोगों से घूस लेने का आरोप है। इस प्रकरण में आयकर अधिकारी के साथ कुछ लोग अवैध वसूली का कारोबार भी चला रहे थे। इन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया। इनमें धनबाद आदि के लोग शामिल हैं। संतोष कुमार की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने उनके कार्यालय और पटना के कंकड़बाग स्थित आवासकी तलाशी भी ली थी।
ये भी पढ़ें :- LIC Housing Finance के मुनाफे में 12 फीसदी उछाल, आय में भी हुई बढ़ोतरी, फोकस में रखेगा स्टॉक
यह था मामला
प्रधान आयकर आयुक्त संतोष कुमार पटना के अलावा धनबाद के प्रभार में थे। अवैध वसूली की शिकायत के बाद सीबीआई ने केस दर्ज किया। शिकायत में कहा गया कि अधिकारी करदाताओं को अनुचित लाभ पहुंचाने के लिए अवैध तरीके से राशि ले रहे हैं। इसमें कुछ बिचौलिये भी थे जिनकी भूमिका संदिग्ध थी। इसके बाद सीबीआई की विशेष टीम गठित कर पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।