Bihar Police: पुलिस ने रिटायर्ड दरोगा घर की तलाशी ली तो वहां से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए। पुलिस का कहना है कि दो महिला समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा रही है।
ये भी पढ़ें :- ‘कोई भी जिंदा नहीं बचेगा…’, जब पैसेंजर चिल्लाया, एयरपोर्ट पर मच गई खलबली
मोतिहारी में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। बिहार पुलिस से सेवानिवृत्व हुए दरोगा एसएन शर्मा अपने ही घर में गंदा काम करवा रहे थे। पुलिस टीम छापेमारी करने पहुंची हैरान रह गई। घर से दो महिला और कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए। मोतिहारी पुलिस ने बताया कि एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर प्रशिक्षु डीएसपी मधु कुमारी व मो वसीम फिरोज के नेतृत्व मे मोतिहारी मे सेक्स रैकेट का उदभेदन किया गया है। इस मामले में रिटायर्ड दारोगा एस एन शर्मा, बबिता कुमारी और चांद तारा खातून को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें :- Ayodhya Deepotsav 2024: अयोध्या में जलेंगे सवा लाख गो दीप, गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम करेगी दीपों की गिनती
दोनों महिलाओं ने अपना नाम गलत बताया
पुलिस के अनुसार, यह छापेमारी मोतिहारी शहर के रेल लाइन के किनारे अगरवा मुहल्ले में मंगलवार शाम की गई। पुलिस को इस सेक्स रैकेट की सूचना मिली थी और इस आधार पर कार्रवाई की गई। घर का दरवाजा बंद था। खटखटाने पर दरवाजा नहीं खोला तो पुलिस पीछे से घर मे घुस गई। वहां एक घर में रिटायर्ड दारोगा एस एन शर्मा के साथ एक महिला थी जो खुद को उनकी पत्नी बता रही थी। इसने अपना गलत नाम भी बताया। दूसरे कमरे मे एक और महिला मिली जो अपने को रिटायर्ड दरोगा का किराएदार बता रही थी। इसने भी अपना नाम गलत बताया।
ये भी पढ़ें :- Diwali पर बस ने कर दिया ‘बे’बस, कई रूट्स पर फ्लाइट से महंगा स्लीपर बसों का किराया
महिला ने विरोध किया तो पुलिस ने हिरासत में लियापुलिस ने इस दौरान एसएन शर्मा के घर की तलाशी ली तो वहां से भारी संख्या मे कंडोम व आपत्तिजनक दवाओं को पाया। वही किराएदार कहने वाली महिला के घर की तलाशी ली गई तो वहां से भी भारी संख्या मे कंडोम, अश्लील किताब और कई शक्तिवर्धक दवा बरामद की। इस तलाशी का खुद को किराएदार कहने वाली महिला ने विरोध किया। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। वह अगरवा बलुआ गुमटी के समीप की रहने वाली है। पुलिस का कहना है कि छापेमारी के दौरान पुलिस को बैंक ऑफ़ बरौदा के दो चेक भी इनके घर से बरामद हुए। इस पर विकास तिवारी नाम के युवक के हस्ताक्षर हैं। एक चेक में एक लाख तो दूसरा चेक में दो लाख रुपए भरे गए हैं। पुलिस इस मामले में गिरफ्तार लोगों से पूछताछ किया है। पुलिस का कहना है कि इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा रही है।