All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

Delhi Pollution: दिवाली से पहले राजधानी में सांसों पर संकट बरकरार, AQI 300 पार; यमुना में दिख रहा जहरीला झाग

pollution

Delhi Air Pollution: सीपीसीबी के अनुसार दिल्ली में एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में है। प्रदूषण का स्तर बढ़ने से लोगों को आंखों में जलन व सांस लेने में परेशानी हो रही है। आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 351, बवान में 317, नरेला 302, बुराड़ी 292, द्वारका 275, रोहिणी में 292 दर्ज किया गया है।

 ये भी पढ़ें :- Diwali पर बस ने कर दिया ‘बे’बस, कई रूट्स पर फ्लाइट से महंगा स्लीपर बसों का किराया

दिल्लीवासियों की सांसों पर संकट बरकरार है। राजधानी के कई इलाकों का एक्यूआई 300 के पार दर्ज किया गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में है। प्रदूषण का स्तर बढ़ने से लोगों को आंखों में जलन व सांस लेने में परेशानी हो रही है। दिवाली के दिन होने वाली आतिशबाजी हवा को दमघोंटू की ओर ले जा सकती है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, आज सुबह आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 351, बवान में 317, नरेला 302, बुराड़ी 292, द्वारका 275, रोहिणी में 292 दर्ज किया गया है।

दिवाली पर गंभीर श्रेणी में पहुंच सकती है आबोहवा
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार दिवाली अक्तूबर में है। इस माह में एक दिन भी बारिश नहीं हुई है। मौसमी परिस्थितियां प्रतिकूल हैं ऐसे में लोगों को इस बार दिवाली के दिन गंभीर श्रेणी की हवा में सांस लेने को मजबूर होना पड़ सकता है। मंगलवार को आठ इलाकों में एक्यूआई 300 के पार दर्ज किया गया। इनमें मुंडका में सबसे अधिक वायु सूचकांक 325 दर्ज किया गया। वहीं, 25 इलाकों में एक्यूआई 200 के पार रहा।

ये भी पढ़ें :- जियो फाइनेंस की स्मार्टगोल्ड योजना लॉन्च, मात्र 10 रुपये में खरीद सकते हैं डिजिटल सोना

शुक्रवार तक गंभीर श्रेणी में पहुंच सकती है हवा
भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक मंगलवार को हवाएं दक्षिण-पूर्व से पूर्व दिशा की ओर से चली। इस दौरान हवा की गति 8 से 10 किलोमीटर प्रतिघंटे रही। बुधवार को हवाएं उत्तर से दक्षिण-पूर्व दिशा से चलने का अनुमान है। हवा की गति 6 से 10 किलोमीटर प्रतिघंटे से चलेगी। बृहस्पतिवार को हवाएं उत्तर-पश्चिम की ओर से चलेगी। हवा की चाल 8 से 16 किलोमीटर प्रतिघंटे रहने का अनुमान है। वहीं, शुक्रवार को हवाएं उत्तर-पश्चिम से दक्षिण-पूर्व दिशा से चलने का अनुमान है। हवा की चाल 6 से 16 किलोमीटर प्रतिघंटे से चलेगी।

सुबह-शाम हो रही ठंड, दिन में सता रही गर्मी
राजधानी में सुबह व शाम हल्की ठंड का अहसास हो रहा है। दूसरी ओर दोपहर में धूप परेशान कर रही है। ऐसे में दिवाली के बाद मौसम करवट ले सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, पहाड़ों से आने वाले ठंडी हवाओं से तापमान में बड़ी गिरावट होगी। इससे रातें और सर्द होंगी, जिससे अच्छी ठंड का अहसास होगा।

वहीं, यमुना नदी की सतह पर जहरीली झाग की परत देखी गई है। 



Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top