All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Gold Rate Today Rises in India: धनतेरस के बाद बढ़ी ‘पीले’ की चमक, जानें कितना महंगा हुआ सोना

gold

Gold Rate Today: आज छोटी दिवाली के दिन सोने का करोबार तेजी से साथ शुरू हुआ है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर आज सोना का रेट तेजी से ऊपर चला गया है। हालांकि आज चांदी में गिरावट के साथ कारोबार शुरू हुआ है। ऐसे में आइये जानें कि देश के प्रमुख शहरों में 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने का रेट क्या है।

ये भी पढ़ें :- छोटी दिवाली के दिन मिल गई बड़ी राहत; बदल गए पेट्रोल और डीजल की कीमतें, यहां जानें

जानें मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने के लेटेस्ट रेट

आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने के रेट में तेजी के साथ ट्रेड शुरू हुई है। एमसीएक्स पर 5 दिसंबर 2024 की सोने की फ्यूचर ट्रेड करीब 10 बजे 302 रुपये की तेजी के साथ 79,535 रुपये के स्तर पर हो रही है। वहीं इस वक्त तक सोने का रेट 79535 रुपये का जहां निचला स्तर बना चुका था, वहीं 79535 रुपये का ऊपरी स्तर बना चुका था।

ये भी पढ़ें :- जियो फाइनेंस की स्मार्टगोल्ड योजना लॉन्च, मात्र 10 रुपये में खरीद सकते हैं डिजिटल सोना

जानें देश के प्रमुख शहरों में 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने का रेट

शहर22 कैरेट सोने का रेट24 कैरेट सोने का रेट
मुंबई7,376 रुपये प्रति ग्राम8,046 रुपये प्रति ग्राम
दिल्ली7,391 रुपये प्रति ग्राम8,061 रुपये प्रति ग्राम
कोलकाता7,376 रुपये प्रति ग्राम8,046 रुपये प्रति ग्राम
बैंगलोर7,376 रुपये प्रति ग्राम8,046 रुपये प्रति ग्राम
पुणे7,376 रुपये प्रति ग्राम8,046 रुपये प्रति ग्राम
वडोदरा7,381 रुपये प्रति ग्राम8,051 रुपये प्रति ग्राम
जयपुर7,391 रुपये प्रति ग्राम8,061 रुपये प्रति ग्राम
लखनऊ7,391 रुपये प्रति ग्राम8,061 रुपये प्रति ग्राम
पटना7,381 रुपये प्रति ग्राम8,051 रुपये प्रति ग्राम
नागपुर7,376 रुपये प्रति ग्राम8,046 रुपये प्रति ग्राम
चंडीगढ़7,391 रुपये प्रति ग्राम8,061 रुपये प्रति ग्राम
सूरत7,381 रुपये प्रति ग्राम8,051 रुपये प्रति ग्राम
भुवनेश्वर7,376 रुपये प्रति ग्राम8,046 रुपये प्रति ग्राम

ये भी पढ़ें :- Diwali 2024 पर Petrol-Diesel ग्राहकों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी? पेट्रोल पंपों पर आज से ये बदलाव लागू

जानें मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी के लेटेस्ट रेट

वहीं आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर चांदी में गिरावट के साथ कारोबार शुरू हुआ है। सुबह करीब 10 बजे एमसीएक्स पर 5 दिसंबर 2024 की चांदी की फ्यूचर ट्रेड करीब 230 रुपये की गिरावट के साथ 98,500 रुपये प्रति किलो के स्तर पर हो रही है। इस वक्त चांदी ने जहां 98403 रुपये का निचला स्तर बनाया था, वहीं 98550 रुपये का ऊप्र स्तर बनाया था।

Disclaimer: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से इंवेस्टमेंट सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। ET NOW Swadesh अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top