All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Hyundai की नई स्पोर्ट्स यूटिलिटी कार IONIQ 9 जल्द होगी लॉन्च, कंपनी ने दिखाई पहली झलक

ये कंपनी की नई स्पोर्ट्स यूटिलिटी कार होगी, जो अगले महीने ग्लोबल स्तर पर लॉन्च होगी. मौजूदा समय में इस कार IONIQ 5 मॉडल इंडियन मार्केट में बिकता है. ये कार 45 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के साथ बिकती है और सिंगल मॉडल में ही इंडियन मार्केट में उपलब्ध है.

ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Hyundai ने ग्लोबल स्तर पर अपनी नई कार को पेश किया है. कंपनी ने Hyundai IONIQ 9 का फोटो टीजर जारी किया है. ये कार अगले महीने नवंबर में लॉन्च होगी और कंपनी ने अभी इस कार की कुछ फोटो को ही शेयर किया है. ये कंपनी की नई स्पोर्ट्स यूटिलिटी कार होगी, जो अगले महीने ग्लोबल स्तर पर लॉन्च होगी. मौजूदा समय में इस कार IONIQ 5 मॉडल इंडियन मार्केट में बिकता है. ये कार 45 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के साथ बिकती है और सिंगल मॉडल में ही इंडियन मार्केट में उपलब्ध है. हुंडई मोटर्स ने अपनी आगामी स्पोर्ट्स यूटिलिटी कार ऑल-इलेक्ट्रिक आयोनिक 9 का एक फोटो टीजर जारी किया है. इस टीजर में यह कार बेहद ही खूबसूरत दिख रही है.

ये भी पढ़ें :- Maruti Dzire नई जेनरेशन होगी बेहद खास, होंगे ये पांच बड़े बदलाव, 11 नवंबर को होगी लॉन्‍च

कार का खूबसूरत डिजाइन

इस बेहतरीन इलेक्ट्रिक एसयूवी कार के टीजर में कार के शानदार मॉडल और खूबसूरत डिजाइन को दिखाया गया है. समाचार एजेंसी योनहाप के मुताबिक Hyundai ने कहा कि आयोनिक 9 की प्रेरणा समुद्र में चलने वाली नावों से ली गई हैं. जिसका बाहरी हिस्सा आकर्षक और अंदरूनी हिस्सा आरामदायक है.

ये भी पढ़ें :- FASTag: फास्टैग मोबाइल एप पर अपना केवाईसी कैसे करें अपडेट, आसानी से हो जाएगा, जानें पूरी डिटेल्स

नवंबर में लॉन्च होगी कार 

आयोनिक 9, हुंडई मोटर की आयोनिक लाइनअप में सबसे बड़ी कार कैटेगरी का हिस्सा है. कंपनी बड़े इलेक्ट्रिक एसयूवी मॉडल्स की दुनिया में इस कार के जरिए बड़ा दांव खेल रही है. हुंडई अगले महीने एक वैश्विक शोकेस कार्यक्रम में आयोनिक 9 के डिजाइन और फीचर्स का पूर्ण अनावरण करने की योजना बना रही है.

इस बीच, हुंडई मोटर ने अपने वैश्विक कार उत्पादन में 100 मिलियन कार बनाने की एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. इस उपलब्धि के महत्व को कंपनी के लिए ऐसे समझा जा सकता है कि कंपनी को इसे हासिल करने के लिए 57 साल लग गए.

ये भी पढ़ें :- Thar से Hycross तक, महंगी से सस्ती हर कार पर बंपर डिस्काउंट, 1 से 12 लाख रुपये तक की छूट 

100 मिलियन का वैश्विक उत्पादन

हुंडई मोटर के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी चांग जे-हून ने कहा कि 100 मिलियन वाहनों के वैश्विक उत्पादन तक पहुंचना एक मील का पत्थर है. यह दुनिया भर में हमारे ग्राहकों की बदौलत संभव हुआ है, जिन्होंने शुरू से ही हुंडई मोटर को चुना और उसको सपोर्ट किया. बता दें कि कंपनी की शुरुआत में 1968 में सबसे पहले उल्सान प्लांट में कारों का उत्पादन शुरू हुआ था. यह प्लांट कोरियाई ऑटोमोबाइल उद्योग के विकास के जन्मस्थान के रूप में ऐतिहासिक महत्व रखता है. इस प्लांट को देश के इलेक्ट्रिक कार के हब के रूप में देखा जा रहा है. हुंडई वर्तमान में इस साइट पर एक समर्पित इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) प्लांट स्थापित कर रही है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top