उत्तराखंड में हरिद्वार-देहरादून रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर रखने के आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।पुलिस ने यहां बताया कि रविवार रात हरिद्वार जीआरपी को मुरादाबाद रेलवे मंडल के नियंत्रण कक्ष से मोतीचूर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर पड़े होने की सूचना मिली । जीआरपी ने मौके पर पहुंच कर डेटोनेटर बरामद कर लिया।
ये भी पढ़ें :- ‘कोई भी जिंदा नहीं बचेगा…’, जब पैसेंजर चिल्लाया, एयरपोर्ट पर मच गई खलबली
हरिद्वार जीआरपी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरिता डोभाल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच के आधार पर उत्तर प्रदेश के रामपुर निवासी अशोक को पकड़ा गया। फुटेज में वह संदिग्ध हालत में रेलवे ट्रैक पर टहलता दिखाई दे रहा था।
ये भी पढ़ें :- Ayodhya Deepotsav 2024: अयोध्या में जलेंगे सवा लाख गो दीप, गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम करेगी दीपों की गिनती
उन्होंने बताया कि अशोक के पास से पुलिस को कई डेटोनेटर भी बरामद हुए हैं । आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 288 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है । डोभाल ने कहा कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है।