All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Delhi AQI Today: कोरोना से भी घातक! दिवाली पर आज कितनी ‘जहरीली’ हवा में सांस ले रहे दिल्ली-NCR वाले?

Delhi NCR Air Quality Index (AQI) Today: दिल्ली-एनसीआर में में दिवाली से पहले ही वायु प्रदूषण काफी बढ़ गया है. एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) का लेवल ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में दर्ज किया गया.

Delhi AQI Today News: वायु प्रदूषण को हल्के में लेने की गलती न करें, यह कोविड-19 से भी घातक साबित हो सकता है! AIIMS दिल्ली के पूर्व डायरेक्टर और अब मेदांता में इंटरनल मेडिसिन के चेयरमैन, डॉ रणदीप गुलेरिया ने यही चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा था कि वायु प्रदूषण के कारण कोविड-19 से होने वाली मृत्यु दर की तुलना में मृत्यु दर अधिक हो सकती है. दिल्ली समेत NCR में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लगातार खराब हो रहा है. गुरुवार की रात तक एयर क्वालिटी और बिगड़ सकती है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, गुरुवार सुबह आनंद विहार (दिल्ली) का AQI 418 है जो ‘गंभीर’ श्रेणी में है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का पूर्वानुमान है कि गुरुवार को दिवाली की सुबह धुंध रहेगी लेकिन दिन में आसमान साफ रहेगा.

ये भी पढ़ें :- Air India में विमानों की हुई भारी कमी, भारत-अमेरिका के बीच करीब 60 उड़ानें रद्द

दिवाली की रात से पहले ही बिगड़ने लगी हवा

दिवाली से एक दिन पहले, बुधवार को दिल्ली में ओवरऑल AQI 300 के पार दर्ज हुआ था जो ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में है. मौसम विभाग के मुताबिक, 40 निगरानी केंद्रों में से दो केंद्रों- आनंद विहार और मुंडका में एक्यूआई 400 से अधिक दर्ज किया गया जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है. मौसम विभाग द्वारा तय पैमाने के मुताबिक, 0 से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बहुत खराब’ तथा 401 से 500 को ‘गंभीर’ माना जाता है.

CPCB के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में बुधवार सुबह 7.30 बजे तक औसत एक्यूआई 273 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में आता है. वहीं, दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 273 और गुड़गांव में 197 और गाजियाबाद में 213, ग्रेटर नोएडा और नोएडा में 199 एक्यूआई दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें :- दिल्ली वक्फ बोर्ड घोटाला: अमानतुल्लाह खान पर ईडी ने मजबूत किया शिकंजा, 110 पन्नों की चार्जशीट में मरियम सिद्दीकी को बनाया आरोपी

धूमधाम से मनाएं दीपावली, पटाखे न जलाएं : गोपाल राय

दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आम लोगों से इस बार प्रदूषण रहित दीपावली मनाने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा, ‘हमारी कोशिश यह है कि प्रदूषण फैलाने वाले सभी स्रोतों को कम से कम किया जा सके. इस संदर्भ में, पटाखे जलाने को नियंत्रित करने के लिए हम एक अभियान चला रहे हैं. दिल्ली के नागरिकों से हमारी अपील है कि वे दीपावाली को धूमधाम से मनाएं, ढेर सारे दीये जलाएं और मिठाइयां बांटे, लेकिन पटाखों से बचें.’

राय ने एक दिन पहले कहा था कि दिल्ली में छापों के दौरान 19,005 किलोग्राम पटाखे जब्त किए गए. उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ अब तक 79 केस दर्ज किए जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें :- CRS: लॉन्च हुआ नागरिक पंजीकरण सिस्टम, अब जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए करें घर बैठे आवेदन, जानें पूरी प्रक्रिया

दिवाली से पहले दिल्ली में अक्टूबर का दूसरा सबसे गर्म दिन

दिल्ली में बुधवार को दिवाली की पूर्व संध्या पर अधिकतम तापमान सामान्य से 5.1 डिग्री अधिक 36.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यानी यह इस महीने का दूसरा सबसे गर्म दिन है. मौसम विभाग के मुताबिक, इस महीने का अधिकतम तापमान 19 अक्टूबर को 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. 2023 की तरह ही इस साल के अक्टूबर में भी किसी दिन बारिश नहीं हुई. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस साल अक्टूबर में तापमान सामान्य बना हुआ है और इसमें कोई बड़ी गिरावट नहीं आई. उन्होंने कहा कि अगर तापमान कम होता तो प्रदूषण का स्तर और बढ़ सकता था.

नवंबर के दूसरे सप्ताह के बाद तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है. इस बीच, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक बुधवार शाम चार बजे शहर का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 307 दर्ज किया गया.

पटाखों से प्रदूषण होता है, इसमें कोई हिंदू-मुस्लिम की बात नहीं: केजरीवाल

दिल्ली में दीपावली पर्व के मौके पर पटाखों पर बैन लगाया गया है. पटाखों पर प्रतिबंध को लेकर उठ रहे सवालों के बीच दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि यह तो सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट ने भी कहा है कि प्रदूषण के मद्देनजर हमें पटाखों के बदले दिये जलाना चाहिए, यह रोशनी का त्योहार है. दिये और मोमबत्ती जलाकर अपना त्योहार बनाएं ना कि पटाखे जलाएं. पटाखे जलाने से प्रदूषण होता है. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि हम किसी पर एहसान कर रहे हैं, हम अपने ऊपर भी एहसान कर रहे हैं. जो प्रदूषण होगा उसे हम और हमारे छोटे-छोटे बच्चे ही भुगतेंगे. इसमें कोई हिंदू या मुसलमान नहीं है, सबकी सांसें जरूरी है, सबकी जिंदगी जरूरी है. (एजेंसी इनपुट्स)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top