All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Muhurat trading 2024: शेयर बाजार में हैप्पी दिवाली, सेंसेक्स ने लगाई 400 से ज्यादा अंकों की छलांग

Muhurat trading 2024 Timing: संवत 2080 (Samvat 2080) का आखिरी ट्रेडिंग सेशन खत्म होने के साथ ही मुहूर्त ट्रेडिंग का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. Pre ओपन में ही सेंसेक्स 80 हजार पार पहुंच गया है.

Muhurat trading 2024 Timing:  शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए आज दिवाली मनेगी. 1 नवंबर को सिर्फ 1 घंटे के लिए शेयर बाजार खुलेगा.  संवत 2080 (Samvat 2080) का आखिरी ट्रेडिंग सेशन खत्म होने के साथ ही मुहूर्त ट्रेडिंग का सबको इंतजार है.  हर साल दिवाली पर शेयर बाजार बंद रहता है लेकिन शाम के वक्त कुछ घंटों के लिए बाजार खोला जाता है. बाजार की छुट्टियों के बावजूद आपके पास 1 घंटा होगा ट्रेडिंग के लिए. आप एक घंटे शेयर खरीद और बेच सकेंगे.  इसके साथ ही सवंत 2081 की शुरुआत हो जाएगी.  

ये भी पढ़ें :- Diwali 2024 Stock Market Holiday: NSE; BSE पर नहीं होगी ट्रेडिंग! शेयर बाजार में कब है दिवाली की छुट्टी?

मुहूर्त ट्रेडिंग की तारीख और टाइम  

बीएसई और एनएसई में मुहूर्त कारोबार के लिए शाम 6 बजे से शाम 7 बजे तक एक घंटे का समय तय किया गया है.  मुहूर्त ट्रेडिंग पर प्री-ओपनिंग सेशन शाम 5.45 बजे से शाम 6 बजे तक होगा.  स्टॉक एक्सचेंज BSE और NSE ने मुहुर्त ट्रेडिंग के लिए  1 नवंबर को शाम 6 बजे से शाम 7 बजे तक एक घंटे का स्पेशल टाइम तय किया है.  हालांकि कारोबार मोडिफिकेश का समय 7 बजकर 10 बजे पर समाप्त हो जाएगा.  

ये भी पढ़ें :- Afcons Infrastructure IPO Allotment Check Status Online: ऐसे चेक करें शेयर्स मिले या नहीं – Direct Links

कैसी रहेगी मुहूर्त ट्रेडिंग पर बाजार की चाल  

ऐतिहासिक तौर पर बीएसई सेंसेक्स पिछले 17 मुहूर्त ट्रेडिंग सत्रों में से 13 में ऊंचे स्तर पर बंद हुआ था,  इस दौरान इक्विटी इंडेक्स ने अच्छा प्रदर्शन किया , लेकिन ट्रेडिंग वॉल्यूम कम रहा. इस बार भी निवेशक बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं.  हिंदू कैलेंडर वर्ष के अनुसार, मुहुर्त ट्रेडिंग को नए संवत 2081 की शुरुआत के प्रतीक के तौर पर मनाया जाता है. इसे शुभ मुहुर्त मानते हैं.  शेयर बाजार के इन्वेस्टर्स इस दिन को निवेश की शुरुआत के लिए बेहद खास मानते हैं. माना जाता है कि मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान कई लोग अपने इन्वेस्टमेंट की शुरुआत करते हैं. लोग इस दौरान शेयर खरीदना शुभ मानते हैं. लोग मानते हैं कि इस शुभ मौके पर  ट्रेडिंग करने वाले लोगों के पास पूरे साल धन कमाने और समृद्धि प्राप्त करने का बेहतर मौका होता है.  

ये भी पढ़ें :- सोलर एनर्जी वाली एक और कंपनी ला रही IPO, पैसा लगाने से पहले जान लीजिए इसका इतिहास भूगोल

मुहूर्त ट्रेडिंग का इतिहास  

मुहूर्त ट्रेडिंग की शुरुआत साल 1957 में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज से शुरू हुई थी. फिर बाद में साल 1992 में इसे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में भी मनाया जाने लगा. शुरुआत में जब ऑनलाइन ट्रेडिंग नहीं होती थी तब ट्रेडर्स, ब्रोकर्स मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए BSE में इकट्ठा होते थे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top