All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

3 रुपये का शेयर ₹100 के पार पहुंचा, मल्टीबैगर स्टॉक ने ₹50,000 के बना दिए ₹15 लाख

विस्को ट्रेड एसोसिएट्स के शेयरों ने अपने निवेशकों को शानदार मुनाफा दिया है. केवल 3 रुपये से बढ़कर 100 रुपये के पार पहुंचते हुए, इस शेयर ने 3 साल में 2900 फीसदी रिटर्न दिया है. 1 साल में ही 390 फीसदी की बढ़त दर्ज करते हुए, इसने निवेशकों को मालामाल कर दिया है.

ये भी पढ़ें :-Stock Market : बाजार से विदेशी निवेशकों का मोहभंग, एक महीने में 94,000 करोड़ रुपये निकाले

नई दिल्ली. विस्को ट्रेड एसोसिएट्स (Visco Trade Associates) के शेयरों ने अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है. एक समय पर इस शेयर की कीमत 3 रुपये हुआ करती थी लेकिन आज यह 100 रुपये के पार पहुंच गया है. इस कंपनी ने 3 साल में 2900 परसेंट का रिटर्न दिया है. केवल 1 साल में ये शेयर 390 फीसदी बढ़ चुका है.

1 नवंबर को इस शेयर की कीमत बीएसई पर 100.80 रुपये थी. 3 साल पहले यह 3 रुपये में मिल रहा था. यानी 3 साल में इसके निवेशकों को 2900 फीसदी का रिटर्न मिला है. मनीकंट्रोल के अनुसार, अगर किसी ने इस स्टॉक में तब 20,000 रुपये लगाए होते तो आज उसका निवेश बढ़कर 6 लाख रुपये हो गया होता. वहीं, 50,000 रुपये लगाने वाले के पास केवल एक इस स्टॉक से 15 लाख रुपये का फंड बन गया होता.

ये भी पढ़ें :-Upcoming IPOs: अगले हफ्ते Swiggy समेत इन 5 कंपनियों के खुलेंगे नए आईपीओ, बैंक में पैसे रखकर रहें तैयार

शेयरों का प्रदर्शन
विस्को ट्रेड एसोसिएट्स का शेयर पिछले 1 साल में 389 फीसदी बढ़ा है. वहीं. इस साल अब तक ये शेयर 236 परसेंट ऊपर गया है. इसका 52 हफ्तों का हाई 108.37 रुपये है तो इस शेयर ने 20 सितंबर 2024 को छुआ था. कंपनी की स्थापना 1983 में हुई थी और इसका मार्केट कैप आज 242 करोड़ रुपये है. कंपनी में करीब 70 फीसदी हिस्सेदारी प्रमोटर्स के पास है.

कंपनी के वित्तीय नतीजे
विस्को ट्रेड एसोसिएट्स का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सितंबर तिमाही में वार्षिक आधार पर 67 फीसदी से ज्यादा घटकर 22.53 करोड़ रुपये पर आ गया है. जबकि एक साल पहले यह करीब 70 करोड़ रुपये था. कंपनी का मुनाफा एक साल पहले के मुकाबले 32 फीसदी बढ़कर 10.55 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top