All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

यूपीआई वॉलेट कैसे यूपीआई से बेहतर, सुरक्षित और सुविधाजनक है, जानें सब कुछ

यूपीआई (UPI) ने लोगों की जिंदगी बहुत आसान हो गई है. कोई भी भुगतान पल भर में हो जाता है. जिसके कारण कैश कैरी करने की समस्या कम हो गई है. एनपीसीआई (NPCI) लगातार यूजर्स के लिए नई सुविधाएं लेकर आता है.

ये भी पढ़ें :-Jaipur Gold Silver Price: सोना और चांदी के भाव में आई गिरावट, चांदी 500 रुपए लुढ़की, जानें सोने का हाल

यूपीआई यूजर्स के लिए भुगतान को और ज्यादा आसान और सुरक्षित बनाने के लिए लगातार सुधार किये जाते हैं. ऐसे ही छोटे लेनदेनों को ध्यान में रखकर एनपीसीआई ने यूपीआई वॉलेट (UPI Wallet) पेश किया है.

यूपीआई से कैसे बेहतर हैं यूपीआई वॉलेट?

· यूपीआई (UPI) सुविधा का लाभ लेने के लिए अपना बैंक खाता लिंक करना होता है. यूपीआई वॉलेट (UPI Wallet) के उपयोग के लिए यूपीआई के माध्यम से बैलेंस एड करना होता है.

ये भी पढ़ें :-मिल गया दिवाली बोनस का पैसा, बेवजह की खरीदारी पर न उड़ाएं, फायदे के लिए ऐसे करें इस्तेमाल

· पेटीएम, गूगल पे, फोनपे जैसे भुगतान ऐप के माध्यम से यूपीआई का इस्तेमाल किया जाता है. इस सुविधा का लाभ लेने के लिए ग्राहकों को अपने बैंक खाते से लिंक करना होता है. जैसे ही कोई भुगतान करना होता है तो यूपीआई से लिंक बैंक खाते से सीधे भुगतान हो जाता है.

· यूपीआई वॉलेट से भुगतान करने के लिए यूपीआई खाते से लिंक करना होता है. जिसके बाद पेमेंट होता है.

· यूपीआई वॉलेट के माध्यम से एक बार में अधिकतम एक हजार रुपये का भुगतान किया जा सकता है. इसे केवल छोटे भुगतानों को ध्यान में रखकर ही बनाया है.

· एक दिन में यूपीआई वॉलेट के माध्यम से केवल 10,000 रुपये का ही भुगतान किया जा सकता है. जिसके कारण इसके जरिये किसी बड़े वित्तीय फ्रॉड होने का खतरा नहीं रहता. ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें साइबर अपराधी यूपीआई के माध्यम से बड़े फ्रॉड करते हैं.

ये भी पढ़ें:-99% लोग नहीं जानते देव दिवाली का गंगा आरती से क्या संबंध है? जानें पुराण में क्या लिखा है

· यूपीआई वॉलेट को ऐसे डिजाइन किया गया है कि इसके माध्यम से भुगतान करने के लिए बार-बार यूपीआई पिन एंटर करने की जरूरत नहीं होती है.

· यूपीआई वॉलेट सीधे आपके बैंक खाते से लिंक नहीं होता, इसके जरिये एक बार में केवल 1000 रुपये का ही भुगतान किया जा सकता है इसलिए इस माध्यम से को काफी सुरक्षित माना जाता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top