All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

यूपी पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, तीन जिलों के कई इंस्पेक्टर व दारोगाओं का तबादला; चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर

UP Police Transfer यूपी पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। इटावा हाथरस और कानपुर में कई इंस्पेक्टरों और दारोगाओं के तबादले किए गए हैं। इटावा में एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने 13 उपनिरीक्षकों के साथ चार निरीक्षकों के तबादले किए हैं। हाथरस में एसपी निपुण अग्रवाल ने कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कई इंस्पेक्टरों के तबादले किए हैं।

ये भी पढ़ें:-हथेली की रेखाएं बताती हैं शादी के बारे में, एक से अधिक विवाह के मिलते हैं संकेत, जानें रेखा से जुड़ी खास बातें

जागरण टीम, नई दिल्ली। इटावा के एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने चार निरीक्षकों सहित 13 उपनिरीक्षकों के तबादले करके जनपद में बड़ा फेदबदल किया है।

निरीक्षक प्रेमचंद्र को प्रभारी चौकी तकिया से अतिरिक्त निरीक्षक अपराध थाना बकेवर, संजय सिंह को प्रभारी चौकी मोतीझील से पीआरओ, अरिमर्दन सिंह को प्रभारी चौकी भरथना से थाना साइबर, राजेंद्र सिंह को थाना बढ़पुरा से पुलिस लाइन भेजा गया है।

उपनिरीक्षक प्रेम बाबू को थाना वैदपुरा से वैदपुरा, सिपाही लाल को बसरेहर से प्रभारी चौकी मोतीझील, शमशुल हसन को जसवंतनगर से प्रभारी चौकी भरथना कस्बा, उजागिर लाल को थाना चौबिया से जसवंतनगर, मुन्ना सिंह को अभियोजन कार्यालय से थाना फ्रेंड्स कालोनी, सुरेश चंद्र को इकदिल से बढ़पुरा, श्याम बिहारी को फ्रेंड्स कालोनी से सैफई भेजा गया है।

मोहम्मद हारून को डायल-112 से थाना बिठौली, जसवंत सिंह को पुलिस लाइन से बकेवर, जगराम सिंह को डायल-112 से बसरेहर, रामकरन को पुलिस लाइन से भरेह, सोमवीर को बसरेहर से प्रभारी चौकी तकिया कोतवाली, मंजीत दयाल को एसएसआइ बकेवर से प्रभारी चौकी लखना-बकेवर भेजा गया है।

ये भी पढ़ें :-मिट्टी के बर्तन से ढंक कर पटाखा फोड़ने से मौत, PGIMER में झुलसे हुए 21 भर्ती, गुरुग्राम में आग की 57 घटनाएं

एसपी ने सासनी और सहपऊ कोतवाली के प्रभारी बदले

हाथरस एसपी निपुण अग्रवाल ने जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति को और बेहतर बनाने के लिए कई इंस्पेक्टरों के तबादले किए हैं। सासनी और सहपऊ के कोतवाली प्रभारियों को बदला गया है। थाना चंदपा में तैनात इंस्पेक्टर क्राइम नरेश सिंह को अब सासनी का नया कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।

वहीं, सासनी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक श्याम सिंह का तबादला आइजीआरएस के प्रभारी के रूप में किया गया है। आइजीआरएस के प्रभारी मुकेश बाबू को अपराध शाखा का प्रभारी बना दिया गया है।

इसके अलावा कस्बा चौकी इंचार्ज सिकंदराराऊ ललित कुमार शर्मा को सहपऊ का नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। सहपऊ के पूर्व थानाध्यक्ष मनीष चिकारा को एसपी ने तीन दिन पूर्व लाइन हाजिर कर दिया था। उनके खिलाफ एसपी को कई गंभीर शिकायतें प्राप्त हुई थीं।

शेखपुर चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर, सिपाही भी हटे

शेखपुर चौकी के इंचार्ज अमित विक्रम त्रिपाठी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। वहीं महाराजपुर थाने की विभिन्न चौकियों में दो साल से अधिक समय तक तैनात रहने वाले सिपाहियों के भी कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया गया है।

बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई के पीछे क्षेत्र में हो रहा खनन मुख्य वजह है। एसीपी चकेरी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि शेखपुर चौकी इंचार्ज अमित विक्रम त्रिपाठी को लाइन हाजिर किया गया है। जो सिपाही दो साल से अधिक समय से हलकों व चौकियों में जमे हुए थे, उनको भी इधर से उधर किया गया है।

ये भी पढ़ें :-3.2 करोड़ रुपए का 22 टन चीज़ चोरी, कहां गया, किसने चुराया, पुलिस भी नहीं लगा पाई पता

डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार ने बताया कि शेखपुर चौकी इंचार्ज के खिलाफ पिछले कुछ समय से शिकायतें मिल रही थीं। विवेचनाओं में लापरवाही के मामले सर्वाधिक थे, इसलिए कार्रवाई हुई है। वहीं चौकी प्रभारी के लाइन हाजिर होने के मामले में पुलिस महकमे में मिट्टी खनन को लेकर कार्रवाई की चर्चा जोरों पर रही।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top