Air Pollution: दिवाली के बाद दिल्ली का हाल बहुत बुरा है. शहर का एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया है. लेकिन, हमारे पड़ोसी मुल्क का हाल तो और भी बुरा है. एक्यूआई 1900 को पार कर गया है, आलम ये है कि इस समस्या से खुद निपटने से पहले भारत पर आरोप इसका आरोप लगा दिया. साथ ही मदद भी मांगी.
ये भी पढ़ें:- Bangladesh News: बांग्लादेश में कब थमेगी हिंदुओं के खिलाफ हिंसा? इस्कॉन सचिव समेत 19 हिंदू नेताओं पर देशद्रोह के केस दर्ज
लाहौर. ठंड आते ही दिल्ली की हवा जहरीली हो जाती है. हवा प्रदूषण से हाय तौबा मच जाता है. इस साल दिवाली के बाद से देश की राजधानी का एक्यूआई 400 के करीब पहुंच गया है. लेकिन, क्या आपको पता है कि एक शहर है जहां कि दिल्ली से 5 गुना जहरीली बनी हुई. लोग नरक में जीने को मजबूर हैं. सांसें हलक में अटकी हुई है. कह सकते हैं कि पब्लिक ऑक्सिजन के लिए तरस गई है. पाकिस्तान के दूसरे सबसे बड़े शहर लाहौर में शनिवार को 1900 दर्ज किया गया. प्रदूषण का इतना खतरनाक स्तर स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गया है.
प्रांतीय सरकार और स्विस समूह IQAir द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को पाकिस्तान-भारत सीमा के पास अब तक का सबसे अधिक प्रदूषण दर्ज किया गया. लाहौर रविवार को दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की रियल टाइम लिस्ट में शीर्ष स्थान पर रहा. ‘गंभीर’ वायु प्रदूषण से निपटने के लिए अपनी आपातकालीन स्थिति की तरह कदम उठाए गए हैं. लाहौर प्रशासन ने घर से लोगों को वर्क फ्रॉम होम करने के आदेश जारी किया है. वहीं, प्राथमिक स्कूलों को बंद करने की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें:- टूट रहा है अफ्रीका महाद्वीप! क्या पूरी दुनिया के लिए नई खतरे की घंटी है?
वर्क फ्रॉम होम लागू
पंजाब की वरिष्ठ मंत्री मरियम औरंगजेब ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि सरकार ने एक सप्ताह के लिए प्राथमिक विद्यालयों को बंद कर दिया है. अभिभावकों को यह सुनिश्चित करने की सलाह दी है कि बच्चे मास्क पहनें, क्योंकि शहर में धुंध की मोटी चादर छाई हुई है. औरंगजेब ने कहा कि वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए, 50% कार्यालय कर्मचारी घर से काम करेंगे. साथ ही सरकार ने घर की खिड़कियों को बंद करके रखने की सलाह दी है. टेंपू पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.
ये भी पढ़ें:- दिवाली पर ही पीएम बना था, आज इस्तीफा दे रहा हूं… ऋषि सुनक ने छोड़ा UK में विपक्ष के नेता का पद
भारत को दोषी ठहराया
पंजाब के सीनियर मंत्री औरंगजेब ने वायु प्रदूषण की स्थिति को ‘गंभीर’ बताया है. साथ ही उन्होंने कहा कि बढ़ते हानिकारक प्रदूषण स्तर के लिए पड़ोसी भारत से आने वाली हवाएं जिम्मेदार हो सकती हैं. उन्होंने कहा, ‘भारत के साथ बातचीत के बिना इसे हल नहीं किया जा सकता है.’ उन्होंने कहा कि प्रांतीय सरकार पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के माध्यम से अपने बड़े पड़ोसी के साथ बातचीत शुरू करेगी.