All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

DND-KMP एक्सप्रेसवे से आने-जाने वालों को राहत, खत्म होगा जाम; जल्द शुरू होगा यह काम

डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे के फ्लाईओवर के नीचे सर्विस रोड पर जाम की समस्या से जूझ रहे वाहन चालकों के लिए राहत की खबर है। फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से एक्सप्रेसवे के सभी फ्लाईओवर के नीचे सर्विस सड़क पर 450 ट्रैफिक लाइटें लगाई जाएंगी। ट्रैफिक लाइटों के खंभों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगेंगे, जिससे यातायात व्यवस्था सुचारू बनाने में ट्रैफिक पुलिस को काफी सहायता मिलेगी। इसके लिए स्मार्ट सिटी ने एनएचएआई को पत्र लिख कर साढ़े चार करोड़ रुपये जमा करने की मांग की है।

ये भी पढ़ें :- ट्रेन में ना पानी था और ना ही साफ टॉयलेट, अब रेलवे को देना होगा 30 हजार जुर्माना; जानिए क्या है मामला

फरीदाबाद से गुजर रहे बाईपास रोड को डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे में तब्दील करने का कार्य चल रहा है। अब यह काम अंतिम चरण में है। इस एक्सप्रेसवे पर दिल्ली बॉर्डर से लेकर सेक्टर-65 तक सभी 15 मुख्य चौराहों पर अंडरपास और फ्लाईओवर बनाए जा चुके हैं। मुख्य एक्सप्रेसवे छह लेन का है तो इसके दोनों ओर तीन-तीन लेन की सर्विस सड़क भी है। सर्विस सड़क बनाने का काम लगभग सभी जगह पूरा कर लिया गया है। इस पर वाहनों की आवाजाही भी शुरू हो गई है, लेकिन अभी सर्विस सड़क पर ट्रैफिक लाइटें लगाने का कार्य अभी शुरू नहीं हो सका है।

ये भी पढ़ें :- छठ पूजा पर फिर वही हाल, ट्रेन में टिकट नहीं, फ्लाइट में बहुत बढ़ा किराया, दिल्ली से पटना या दुबई जाना एक बराबर

स्मार्ट सिटी लिमिटेड के डीजीएम अमिताभ ने कहा, ‘एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक लाइटों को लगाने का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। इसके लिए एनएचएआई से बजट की मांग की गई है। बजट मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा।’

ये भी पढ़ें :- न टोल प्‍लाजा,न ही होगा कोई कर्मचारी, NCR के इस एक्‍सप्रेसवे पर नए तरीके से कटेगा टोल

वर्ष 2019 में हटा दी गई थी लाइटें

वर्ष 2019 में फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने 24 किलोमीटर लंबी सड़क पर मुख्य चौक-चौराहों सहित सभी स्थानों पर करीब 450 ट्रैफिक लाइटें लगाईं थीं। अत्याधुनिक तकनीक के सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए थे। डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे का निर्माण शुरू होने पर एनएचएआई की ओर से लाइटों को हटा दिया गया था। अब एक्सप्रेसवे का निर्माण लगभग पूरा हो गया है। ट्रैफिक पुलिस ने स्मार्ट सिटी लिमिटेड से यहां ट्रैफिक लाइटें लगाने की मांग की है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top