All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

HDFC Bank बैंक के कस्टमर इस माह में दो दिन नहीं कर पाएंगे UPI ट्रांजैक्शन, जानिए क्या है वजह?

hdfc_bank

HDFC बैंक (HDFC Bank) ने अपने ग्राहकों के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा की है. बैंक ने बताया है कि कुछ समय के लिए उनके UPI (Unified Payment Interface) ट्रांजैक्शन बंद रहेंगे. यह सभी यूजर्स के लिए एक परेशानी का कारण बन सकता है. आइए जानते हैं इस स्थिति के बारे में विस्तार से.

ये भी पढ़ें :- ट्रेन में ना पानी था और ना ही साफ टॉयलेट, अब रेलवे को देना होगा 30 हजार जुर्माना; जानिए क्या है मामला

UPI सर्विस मेंटेनेंस का टाइम

HDFC बैंक ने स्पष्ट किया है कि UPI सर्विस मेंटेनेंस के कारण 5 नवंबर और 23 नवंबर को कुछ घंटों के लिए यह सेवा उपलब्ध नहीं होगी.

ये भी पढ़ें :- Bank Holidays: इस सप्ताह इन राज्यों में लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें तारीख और स्टेट लिस्ट

  • 5 नवंबर: सुबह 12:00 AM से 2:00 AM तक
  • 23 नवंबर: सुबह 12:00 AM से 3:00 AM तक

इस समय के दौरान ग्राहक अपने UPI ऐप के जरिए पैसे नहीं भेज पाएंगे या प्राप्त नहीं कर सकेंगे. यह एक बड़ा व्यवधान हो सकता है, खासकर उन लोगों के लिए जो नियमित रूप से डिजिटल लेनदेन करते हैं.

कौन से ट्रांजैक्शन प्रभावित होंगे?

ये भी पढ़ें :- न टोल प्‍लाजा,न ही होगा कोई कर्मचारी, NCR के इस एक्‍सप्रेसवे पर नए तरीके से कटेगा टोल

इस मेन्टेनेंस पीरियड के दौरान, HDFC बैंक के करंट और सेविंग अकाउंट्स के साथ-साथ रुपे क्रेडिट कार्ड के जरिए कोई भी वित्तीय या गैर-वित्तीय UPI ट्रांजैक्शन नहीं हो सकेगा. इसका मतलब है कि सभी UPI ऐप्स पर लेनदेन ठप हो जाएगा.

प्रभावित ऐप्स की सूची

इन डाउनटाइम घंटों में निम्नलिखित ऐप्स पर असर पड़ेगा:

  • HDFC मोबाइल बैंकिंग ऐप
  • Google Pay
  • WhatsApp Pay
  • Paytm
  • Shriram Finance
  • Mobikwik
  • Kredit.Pe

ये सभी ऐप्स यूजर्स को उनके दैनिक लेनदेन में कठिनाई का सामना करना पड़ेगा.

UPI का महत्व

UPI एक स्मार्टफोन-आधारित फंड ट्रांसफर सिस्टम है, जो यूजर्स को एक यूनिक UPI आईडी के माध्यम से पैसे भेजने और प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करता है. इस प्रणाली के माध्यम से पैसे का लेन-देन करना बहुत आसान और तेज हो गया है. लेकिन इस मेंटेनेंस के दौरान, सभी यूजर्स को अपनी लेन-देन की योजनाओं को पुनर्व्यवस्थित करने की आवश्यकता होगी.

ये भी पढ़ें :- छठ पूजा पर फिर वही हाल, ट्रेन में टिकट नहीं, फ्लाइट में बहुत बढ़ा किराया, दिल्ली से पटना या दुबई जाना एक बराबर

गौरतलब है कि HDFC बैंक का यह कदम आवश्यक तकनीकी सुधारों का हिस्सा है, जो ग्राहकों की सेवा में सुधार लाने के लिए किया जा रहा है. ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे इस समय अवधि को ध्यान में रखते हुए अपने लेनदेन की योजना बनाएं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top