All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Life Certificate: लाइफ सर्टिफिकेट ऑनलाइन बनवाने-जमा कराने वाले पेंशनर्स के लिए गाइड, समझें स्टेप-बाई-स्टेप प्रोसेस

Online Life Certificate: पेंशनर्स के लिए साल का वो महीना आ चुका है जब उन्हें अपना जीवन प्रमाण देने के लिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना होता है. इस समय पर सरकारी-निजी तक कई संगठनों में नवंबर के दौरान लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने का प्रोसेस जोरशोर से चलता है. यहां आप लाइफ सर्टिफिकेट ऑनलाइन-ऑफलाइन जमा करने से लेकर इसके तरीके और शर्तों के बारे में जानकारी दी जा रही है. अगर आपके घर में भी बुजुर्ग पेंशनधारी हैं तो उनके लिए काम की जानकारी ले लीजिए.

ये भी पढ़ें :- HDFC Bank के ग्राहक 2 दिन नहीं कर पाएंगे पेमेंट्स,चेक करें डेट्स

जानिए अपनी उम्र के हिसाब से लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की लास्ट डेट

80 साल से कम उम्र वालों के लिए जीवन प्रमाण पत्र 1 से 30 नवंबर के बीच जमा किया जा सकता है. सुपर सीनियर सिटीजन यानी 80 वर्ष और उससे ज्यादा उम्र वालों को 30 नवंबर की सेम लास्ट डेट के साथ 1 अक्टूबर से अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की अनुमति दी गई है. ध्यान दिला दें कि साल 2019 में केंद्र सरकारी ने बैंकों को निर्देश दिया कि वे सीनियर सिटीजन को नवंबर के बजाय हर साल 1 अक्टूबर से अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की अनुमति दें.

ये भी पढ़ें :- यूपीआई वॉलेट कैसे यूपीआई से बेहतर, सुरक्षित और सुविधाजनक है, जानें सब कुछ

कैसे प्रमाणित करें जीवन प्रमाण को

पेंशनर्स जीवित रहने के सबूत और आधार फेस आरडी ऐप के जरिए चेहरे, फिंगरप्रिंट और आईरिस पहचान सहित बायोमेट्रिक टेक्नीक का इस्तेमाल करके अपनी पहचान प्रमाणित कर सकते हैं.

ऑनलाइन तरीके से कैसे बनवा सकते हैं लाइफ सर्टिफिकेट

पेंशनर्स और फैमिली पेंशनर्स यहां बताए गए तरीकों का इस्तेमाल करके अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं.

  • ये तय करें कि आपका आधार नंबर बैंक या डाकघर के पेंशन वितरण प्राधिकारी (पेंशन डिस्बर्सिंग अधिकारी) साथ अपडेटेड है.
  • गूगल प्ले स्टोर से ‘AADFaceRD’ और ‘जीवन प्रमाण फेस ऐप’ इंस्टॉल करें.
  • पेंशनर के बारे में जरूरी जानकारी भर दें.
  • फोटो खींचने के बाद जानकारी सबमिट करें.
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर लाइफ सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए एक लिंक के साथ एक एसएमएस भेजेगा. 
  • लाइफ सर्टिफिकेट ऑफलाइन कैसे जमा करें
  •  लाइफ सर्टिफिकेट सीधे बैंकों, डाकघरों या दूसरी जगहों पर जमा किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें :- इस दिन आ सकती है किसान योजना की 19वीं किस्त, इन किसानों को नहीं मिलेगा लाभ

किन-किन जगहों पर जमा कर सकते हैं लाइफ सर्टिफिकेट

जीवन प्रमाण पोर्टल

डोरस्टेप बैंकिंग (डीएसबी) एजेंट

डाकघरों में बायोमेट्रिक डिवाइस के जरिए

बैंक ब्रांच में फिजिकल लाइफ सर्टिफिकेट फॉर्म के जरिए

लाइफ सर्टिफिकेट सबमिशन की लास्ट डेट चूक जाने पर क्या होगा?

अगर पेंशनर्स लास्ट डेट तक अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा नहीं करा पाते हैं तो अगले महीने से उनकी पेंशन रोक दी जाएगी. हालांकि लाइफ सर्टिफिकेट जमा होने के बाद पेंशन पेमेंट फिर से शुरू हो जाएगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top