नई दिल्ली: देश और एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी Relance Jio IPO को लेकर बड़ी अपडेट आई है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस ग्रुप जियो को 2025 में लिस्ट करने का लक्ष्य रखा है और विश्लेषकों ने अनुमान लगाया है कि इसका मूल्यांकन 100 बिलियन डॉलर से अधिक है. वहीं, रिटेल यूनिट का आईपीओ बहुत बाद में जारी करने की योजना बनाई जा रही है. रिलायंस ग्रुप पिछले कुछ सालों से टेलीकॉम सेक्टर में अधिक सक्रियता दिखा रहा है. पिछले सालों में मुकेश अंबानी ने केकेआर, जनरल अटलांटिक और अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी जैसी कंपनियों से डिजिटल, टेलीकॉम और रिटेल बिजनेस के लिए सामूहिक रूप से 25 बिलियन डॉलर जुटाए हैं, जिससे दोनों की वैल्यूएशन 100 बिलियन डॉलर से अधिक हो गई है.
ये भी पढ़ें:- Niva Bupa IPO : निवा बूपा आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 70-74 रुपये प्रति शेयर फिक्स, 7 नवंबर को खुलेगा 2200 करोड़ का आईपीओ
साल 2025 में होगा लॉन्च
सामाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाले ग्रुप ने रिलायंस जियो आईपीओ को साल 2025 में लॉन्च करने की तैयारी बना रहा है. रिलायंस का मानना है कि वह 479 मिलियन ग्राहकों के साथ देश की नंबर 1 टेलीकॉम कंपनी बनने के लिए स्टेबल बिजनेस और रेवेन्यू फ्लो हासिल करना है.
ये भी पढ़ें:- 3 रुपये का शेयर ₹100 के पार पहुंचा, मल्टीबैगर स्टॉक ने ₹50,000 के बना दिए ₹15 लाख
इतनी होगी वैल्यूएशन!
वहीं, रिलायंस रिटेल को बाद में लॉन्च करने की योजना बनाई जा रही है. दरअसल, कंपनी को पहले कुछ आंतरिक कारोबार और परिचालन चुनौतियों का समाधान करना होगा. बता दें कि रिलायंस जियो के वैल्यूएशन पर अभी तक कोई इंटरनल निर्णय नहीं लिया गया है और बैंकरों का भी चुनाव नहीं किया गया है. लेकिन दो तीन महीना पहले ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने रिलायंस जियो आईपीओ का वैल्यूएशन 112 अरब डॉलर अनुमानित किया है.
ये भी पढ़ें:- Share Market: शेयर बाजार धड़ाम, लगातार क्यों टूट रहा इंडियन मार्केट? घंटों में खाक हुए 9 लाख करोड़
देश का सबसे बड़ा आईपीओ होगा
मालूम हो कि हाल ही में शेयर बाजार ने अपनी रिकॉर्ड लेवल को टच किया है. अक्टूबर महीने तक कुल 270 ने अपना इनिशियल पब्लिक ऑफर लॉन्च किया है, जिससे इस साल 12.58 अरब डॉलर जुटाए गए थे. वहीं, बीते साल यह आंकड़ा 7.42 अरब डॉलर से अधिक था. हाल ही में कोरियन ऑटो कंपनी हुंडई ने भारत में अपनी सब्सिडरी हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ लॉन्च किया था, जिसकी लिस्टिंग 22 अक्टूबर को हुई थी. इसकी लिस्टिंग शेयर बाजार में इश्यू प्राइस 1960 रुपये से 29 रुपये कम पर हुई थी. वहीं, रिलायंस जियो आईपीओ इससे भी बड़ा होगा.