All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

अब नोएडा-गुरुग्राम आने-जाने का बचेगा समय, बल्लभगढ़ से जेवर और दिल्ली तक चलेगी Rapid Metro, यहां होंगे स्टेशन

अगर आप NCR में नौकरी करते हैं, तो यहां रोजाना आपका आना-जाना है तो बता दें, आपको एक बड़ी राहत मिलने वाली है। दरअसल फरीदाबाद से नोएडा और दिल्ली तक रैपिड रेल चलाने की योजना है। जिसके तहत बल्लभगढ़ से नोएडा एयरपोर्ट, सराय काले खां, गुरुग्राम खां तक रैपिड मेट्रो चलेगी। आइए जानते हैं इस मेट्रो के स्टेशन कहां-कहां बनाए जाएंगे। 

ये भी पढ़ें :- अरबपतियों की लिस्ट में उथल-पुथल, अंबानी और जुकरबर्ग को झटका

मेट्रो आज ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम का अहम हिस्सा बन चुकी है। बिना मेट्रो के हम और आप अपने सफर की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। समय के साथ-साथ मेट्रो भी यात्रियों को कई सुविधा दे रही है। बता दें, अब जल्द ही रैपिड मेट्रो से एनसीआर आने जाने वाले यात्री सफर कर सकेंगे। रिपोर्ट के अनुसार, फरीदाबाद से नोएडा और दिल्ली तक रैपिड मेट्रो चलाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। आइए जानते हैं ये रैपिड मेट्रो कहां से कहां तक चलेगी और कहां होंगे इसके स्टेशन।(all representative photo from- unsplash.com)​ रैपिड मेट्रो कहां से चलेगी

बताया जा रहा है, रैपिड मेट्रो को बल्लभगढ़ से जेवर एयरपोर्ट , सराय काले खां, गुरुग्राम खां तक चलाने की योजना तैयार की जा रही है। फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (FMDA) मास्टर प्लान-2041 में इसका ब्लूप्रिंट रखेगा। जिसमें रैपिड मेट्रो की पूरी जानकारी होगी। ऐसे में फरीदाबाद से नोएडा, गुरुग्राम रोजाना ट्रैवल करने वाले यात्रियों को भविष्य में काफी लाभ पहुंचेगा।

ये भी पढ़ें :- 5 नवंबर की सुबह-सुबह अपडेट हो गए पेट्रोल और डीजल के दाम? जानें आपके यहां का ताजा अपडेट

फरीदाबाद से कैसे सफर करते हैं लोग

ये हम सभी जानते है नोएडा और गुरुग्राम में कई बड़ी कंपनियां हैं, ऐसे में इन सभी कंपनियों लाखों यात्री ऐसे हैं, जो दिल्ली के अलावा अन्य जगहों से आते हैं। वहीं बता दें, फरीदाबाद से गुरुग्राम जाने के कोई मेट्रो उपलब्ध नहीं है, यात्री रोड के जरिए ही यहां पहुंचते हैं। दूसरी ओर फरीदाबाद से नोएडा आने के लिए भी कोई सीधी मेट्रो नहीं है। इसलिए पहले यात्री दिल्ली आते हैं, फिर यहां से नोएडा के लिए मेट्रो चेंज करते हैं या फिर डायरेक्ट कैब या बस से आते हैं।

ये भी पढ़ें :- Gold-Silver Rate Today 5 November 2024: आज कितने रुपये कम हुए सोना-चांदी के रेट, यहां देखें अपने शहर का दाम

रैपिड मेट्रो के आने से कम होगा सफर का समय

ये सच है, रैपिड मेट्रो शुरू होने से एनसीआर आने जाने वाले यात्रियों को घंटों सफर करने राहत मिलेगी। साथ ही उनके पैसे भी कम खर्च होंगे। यही नहीं डायरेक्ट मेट्रो मिल जाने से यात्री ज्यादा से ज्यादा ट्रैवल कर सकेंगे। वहीं जो महिलाएं दूरी को देखते हैं, कई सुरक्षा कारणों से एनसीआर में नौकरी नहीं कर पा रही हैं, उन्हें रैपिड मेट्रो में सुरक्षित रूप से सफर करने का मौका मिलेगा।

ये भी पढ़ें :- जोमैटो और स्विगी को कड़ी टक्कर! मैजिकपिन ने डिलीवरी चार्ज घटाया, बस 5 रुपये में घर आ जाएगा सामान

कहां-कहां होंगे स्टेशन

रैपिड मेट्रो के स्टेशन कहां- कहां होंगे, इसके बारे में अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार, बल्लभगढ़ स्टेशन , जेवर एयरपोर्ट स्टेशन , सराय काले खां स्टेशन, इफको चौक स्टेशन , साहूपुरा स्टेशन , बाटा चौक स्टेशन हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें :- नए संवत में भी सोने की चमक रहेगी बरकरार, कहां तक जाएगा रेट? जानिए

रैपिड मेट्रो और दिल्ली मेट्रो में क्या अंतर है?

रैपिड मेट्रो और दिल्ली मेट्रो दोनों अलग-अलग है और बता दें, दोनों के बीच सबसे बड़ा अंतर स्पीड का भी होता है। जैसे- दिल्ली-NCR ने चलने वाली मेट्रो की स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटे है, वहीं रैपिड मेट्रो की स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटे है। बता दें, साल 2023 में दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) कॉरिडोर में देश की पहली रैपिड रेल पटरी पर दौड़नी शुरू हुई थी।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top