Sagility IPO: अगर आप किसी आईपीओ में पैसे लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए आज मंगलवार, यानी 5 नवंबर से एक खास मौका है। आज से सैगिलिटी इंडिया लिमिटेड का आईपीओ निवेश के लिए खुल रहा है। निवेशक इस इश्यू में 7 नवंबर तक पैसे लगा सकेंगे। कंपनी ने अपने इनिशियल पब्लिक ऑफर के लिए प्राइस बैंड 28 से 30 रुपये तय किया है।
ये भी पढ़ें:- अगर इस IPO को खरीद लिया तो चौपट हो जाएगी आपकी रकम! एक्सपर्ट ने अभी से किया आगाह
क्या है डिटेल
कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा है कि सैगिलिटी इंडिया लिमिटेड अमेरिकी हेल्थकेयर इंडस्ट्री में ग्राहकों को टेक्नोलॉजी-इनेबल्ड बिजनेस सॉल्यूशन्स और सर्विसेज देती है कंपनी ने अपने इनिशियल पब्लिक ऑफर के लिए प्राइस बैंड 28 से 30 रुपये तय किया है। इसकी फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर है। निवेशक न्यूनतम 500 इक्विटी शेयरों और उसके बाद 500 के मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं। आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल है।
ये भी पढ़ें:- IRCTC को हुआ 3 महीने में ₹308 करोड़ का मुनाफा, शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान
कब तक होगी लिस्टिंग
बुक बिल्ड इश्यू बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग के लिए प्रस्तावित है। शेयर लिस्टिंग की सबसे संभावित तारीख 12 नवंबर 2024 है। ऑफर में एम्प्लॉई रिजर्वेशन प्रोसेस में बोली लगाने वाले पात्र कर्मचारियों के लिए दो रुपए की छूट शामिल है। लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को बुक बिल्ड इश्यू का आधिकारिक रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है।
ये भी पढ़ें:- Stock Market Opening: शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत; सेंसेक्स 300 अंक गिरा, निफ्टी 24,000 के नीचे खुला
क्या है एक्सपर्ट की राय
बुक बिल्ड इश्यू को ‘सब्सक्राइब’ टैग देते हुए स्टॉकबॉक्स के रिसर्च एनालिस्ट प्रथमेश मस्देकर ने लाइव मिंट से कहा, “जनवरी 2024 तक कंपनी ने यूएस में इनरोलमेंट करके टॉप 10 भुगतानकर्ताओं में से 5 को वित्तीय रूप से सेवा प्रदान की। परिचालन से कंपनी के राजस्व में वृद्धि हुई 30 जून, 2024 को समाप्त तिमाही के लिए 9.6% बढ़कर 1,223 करोड़ रुपये, 30 जून, 2023 को समाप्त तिमाही के लिए 1,116 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2013 में 4,218.4 करोड़ रुपये से 12.69% कंपनी ने FY24 और 30 जून, 2024 तिमाही के लिए क्रमशः 23.5% और 17.8% EBITDA मार्जिन की सूचना दी। इसलिए हम इस इश्यू के लिए “सब्सक्रिप्शन लेने” की सलाह दे रहे हैं।”