नारियल तेल त्वचा की देखभाल के लिए एक प्राकृतिक और प्रभावी तरीका है. इसमें फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो त्वचा को पोषण देते हैं और इसे स्वस्थ बनाते हैं. ठंड में अगर आप इसका यूज करते हैं तो यह आपकी स्किन को लंबे समय तक मॉस्चराइज रखता है.
ये भी पढ़ें :- रात को मेकअप लगाकर न सोएं, वरना करना पड़ सकता है इन स्किन प्रॉब्लमस का सामना
Winter Skin Care Tips: ठंड में अधिकतर लोगों की स्किन ड्राई हो जाती है, जिसे मॉस्चराइज करने के लिए लोग बार-बार लोशन का इस्तेमाल करते हैं. अगर आप भी ठंड में अपने रूखे और बेजान त्वचा से परेशान होते हैं तो यह खबर आपके लिए है. रूखी स्किन के लिए नारियल तेल सबसे बेहतरीन माना जाता है. आइए जानते हैं कि आप नारियल तेल में ऐसी क्या चीज मिलाकर स्किन पर अप्लाई कर सकते हैं, जो आपकी त्वचा को काफी ग्लोइंग बना सकती है.
नारियल तेल त्वचा की देखभाल के लिए एक प्राकृतिक और प्रभावी तरीका है. इसमें फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो त्वचा को पोषण देते हैं और इसे स्वस्थ बनाते हैं. ठंड में अगर आप इसका यूज करते हैं तो यह आपकी स्किन को लंबे समय तक मॉस्चराइज रखता है. अगर आप रात के स्किन केयर रूटीन में नारियल तेल को शामिल करते हैं तो सुबह यह आपकी त्वचा को सॉफ्ट और ग्लोइंग बना देगी. आइए जानते हैं यूज करने का तरीका…
ये भी पढ़ें :- Sneezing: बार-बार छींक आने से परेशान हो चुके हैं आप? ये घरेलू उपाए आ सकते हैं काम
नारियल तेल में मिलाएं ग्लिसरीन
नारियल तेल में ग्लिसरीन मिलाकर त्वचा पर लगाया जा सकता है. यह ड्राई स्किन वालों के लिए बेस्ट उपाय है. नारियल तेल और ग्लिसरीन दोनों ही त्वचा को नमी देते हैं और सूखापन को दूर करते हैं. नारियल तेल में विटामिन और मिनरल्स होते हैं जो त्वचा को पोषण देते हैं और इसे स्वस्थ बनाते हैं. ग्लिसरीन का उपयोग बालों की देखभाल के लिए भी किया जा सकता है. इसे आप रातभर के लिए लगाकर छोड़ सकते हैं.
रात के स्किनकेयर में फॉलो करें एक्सफोलिएशन
ड्राइ स्किन को सही करने के लिए आप रात के स्किनकेयर रूटीन में एक्सफोलिएशन शामिल कर सकते हैं. नारियल तेल में कॉफी पाउडर और थोड़ा बेसन डालकर त्वचा को एक्सफोलिएट कर सकते हैं. इससे आपकी मृत त्वचा साफ होती है और त्वचा मुलायम रहती है.
ये भी पढ़ें :- बल्ब और ट्यूब लाइट जलते ही मंडराने लगते हैं कीड़े, छुटकारा पाने के लिए 5 में से आजमा लें कोई भी उपाय
नारियल तेल में मिलाएं एलोवेरा जेल
नारियल तेल में आप एलोवेरा जेल को मिलाकर लगा सकते हैं. दोनों ही प्रोडक्ट त्वचा के लिए बेस्ट है. एलोवेरा जेल और नारियल तेल दोनों ही त्वचा को नमी देते हैं और उसके ड्राइनेस को कम करता है. एलोवेरा जेल में विटामिन-A होता है, जो डैमेज स्किन को रिपेयर करता है. एलोवेरा जेल में विटामिन सी होता है, जो एंटीऑक्सीडेंट की तरह काम करता है. यह त्वचा को ब्राइट करने का काम करता है.