पद्मनाभ स्वामी मंदिर ने भक्तों को प्रदान किए जाने वाले कपड़े, तस्वीरों की बिक्री और जुलूस के लिए हाथी को किराए पर देने से होने वाली आय पर जीएसटी वसूला लेकिन उसे सरकार को चुकाया नहीं.
ये भी पढ़ें :- आगरा में अब नहीं देख पाएंगे ताजमहल की ‘सुरमयी शाम’, 40 साल की लड़ाई के बाद केस जीता किसान
तिरुवंतपुरम. आयकर विभाग टैक्स वसूली के मामले में किसी को नहीं छोड़ता है चाहे फिर वह कोई मंदिर या धार्मिक संस्था ही क्यों ना हो. टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, सेंट्रल जीएसटी डिपार्टमेंट ने तिरुवंतपुरम के पद्मनाभस्वामी मंदिर प्रबंधन समिति से डेढ़ करोड़ रुपये के बकाया जीएसटी की मांग की है. CGST ने पिछले सात वर्षों के लिए 1.57 करोड़ रुपये के बकाया टैक्स को चुकाने के लिए मंदिर समिति को नोटिस जारी किया है. विभाग ने प्रबंधन समिति के उस स्पष्टीकरण को खारिज कर दिया, जिसमें जीएसटी के तहत विभिन्न छूटों का हवाला दिया गया था. विभाग ने कहा कि मंदिर प्रबंधन समिति विभिन्न माध्यमों से आने वाले राजस्व पर जीएसटी नहीं भेज रही थी. इनमें किराया, भक्तों को प्रदान किए जाने वाले कपड़े, तस्वीरों की बिक्री और जुलूस के लिए हाथी को किराए पर देने से होने वाली आय शामिल हैं.
ये भी पढ़ें :- वक्फ बिल पास नहीं होने देंगे चंद्रबाबू नायडू! TDP ने दिया मोदी सरकार को बड़ा झटका, क्या NDA में सब ठीक नहीं?
क्या है पूरा मामला
केंद्रीय जीएसटी विभाग की ओर से टैक्स बकाया को लेकर मिले इस नोटिस पर मंदिर के कार्यकारी अधिकारी ने मीडिया को बताया कि वे नोटिस के जवाब में अपना पक्ष रखेंगे. मथिलाकम कार्यालय में निरीक्षण के बाद जीएसटी विभाग ने खुलासा किया कि समिति ने सेवाओं और उत्पादों पर जीएसटी एकत्र किया लेकिन इसे जमा नहीं किया.
उधर मंदिर प्रबंधन समिति ने कहा कि विभिन्न छूट के बाद केवल 16 लाख रुपये बकाया है. हालाँकि, जीएसटी विभाग ने समिति के जवाब को अस्वीकार कर दिया और 1.57 करोड़ रुपये टैक्स बकाया का नोटिस जारी किया है. नोटिस में कहा गया है कि यदि समिति चूक करती है, तो उसे 100% जुर्माना और 18% ब्याज भी देना होगा.
इस राशि में केंद्र और राज्य सरकारों को देय जीएसटी हिस्सेदारी के 77 लाख रुपये और बाढ़ उपकर के 3 लाख रुपये शामिल हैं. मंदिर के कार्यकारी अधिकारी ने पुष्टि की कि वे नोटिस का उचित जवाब देंगे.
ये भी पढ़ें :- Today Weather: सुबह-सुबह दिल्ली का गिरा पारा, मौसम ने बदली करवट, अब आने ही वाली है कड़ाके की ठंड, IMD ने क्या बताया?
देश का दूसरा सबसे अमीर मंदिर
केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में स्थित पद्मनाभस्वामी मंदिर देश का दूसरा सबसे ज्यादा संपत्ति रखने वाला मंदिर है. एक रिपोर्ट के अनुसार, मंदिर की 6 तिजोरियों में 20 अरब डॉलर की प्रॉपर्टी है.वहीं, मंदिर के गर्भग्रह में विराजित भगवान विष्णु की सोने की मूर्ति की कीमत 500 करोड़ रुपये बताई जाती है. इसके अलावा, मंदिर के खजाने में हीरे और सोने के जेवर और मूर्तियां भी शामिल हैं.