सेकंडरी मार्केट से इस कंपनी के शेयर खरीदने वालों में क्रिकेटर राहुल द्रविड़ और जहीर खान, टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना और फिल्म निर्माता करण जौहर तक शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:-आज से खुल गया यह सस्ता IPO, प्राइस बैंड ₹30, एक्सपर्ट दे रहे दांव लगाने की सलाह, चेक करें डिटेल
New IPO: अगर आप वॉरी एनर्जीज के बाद एक और अच्छे आईपीओ में पैसा लगाने के बारे में सोच रहे हैं तो 6 नवंबर से आपको यह मौका मिलेगा. दरअसल, फूड डिलीवरी ऐप स्विगी का ₹11,000 करोड़ से ज्यादा का पब्लिक इश्यू बुधवार, 6 नवंबर, 2024 से खुल रहा है. खास बात है कि इस कंपनी में अमिताभ बच्चन से लेकर माधुरी दीक्षित तक कई मशहूर सेलिब्रिटीज ने पैसा लगाया है. ये लोग सेकंडरी मार्केट में ही इस कंपनी में हिस्सेदारी खरीद चुके हैं. ईटीनाउ की रिपोर्ट के अनुसार, स्विगी के शेयर खरीदने वालों में क्रिकेटर राहुल द्रविड़ और जहीर खान, टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना और फिल्म निर्माता करण जौहर शामिल हैं. इसके अलावा, सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की फैमिली ने भी अगस्त में कंपनी में एक छोटी हिस्सेदारी खरीदी थी.
स्विगी आईपीओ प्राइस बैंड
स्विगी का आईपीओ 6 नवंबर से ओपन होगा और 8 नवंबर को क्लोज होगा. इन तारीख के बीच सुबह 10 से शाम 5 बजे के बीच इश्यू के लिए आवेदन किया जा सकता है. आईपीओ का प्राइस बैंड 371-390 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के बीच है और लॉट साइज 38 शेयरों का है. ऐसे में स्विगी के आईपीओ में एक लॉट खरीदने के लिए 14820 रुपये का निवेश करना होगा.
ये भी पढ़ें:- अगर इस IPO को खरीद लिया तो चौपट हो जाएगी आपकी रकम! एक्सपर्ट ने अभी से किया आगाह
क्या है लिस्टिंग डेट और GMP
स्विगी आईपीओ के शेयर आवंटन को 11 नवंबर को होगा, जबकि बाजार में इसकी लिस्टिंग 13 नवंबर को होने की संभावना है. हालांकि, ग्रे मार्केट में स्विगी के शेयरों का प्रीमियम 5 फीसदी पर ट्रेड कर रहा है जो इसकी कमजोर लिस्टिंग के संकेत देता है. हालांकि, जीएमपी लगातार अपडेट होता रहता है.