All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

बैंक लॉकर के नियम, जानें देश के टॉप बैंक SBI, HDFC,ICICI, और PNB के शुल्क

बैंकों के लॉकर में अपना कीमती सामान रखने के लिए ग्राहकों को वार्षिक शुल्क का भुगतान करना पड़ता है. कोई भी व्यक्ति अकेले या फिर संयुक्त रूप से बैंक लॉकर ले सकते हैं. हालांकि नाबालिगों को लॉकर नहीं मिलता है.

ये भी पढ़ें :- अरबपतियों की लिस्ट में उथल-पुथल, अंबानी और जुकरबर्ग को झटका

कितना सुरक्षित होता है सामान

बैंक लॉकर में रखी वस्तुओं की पूरी वैल्यू सुरक्षित नहीं रहती. यदि कभी बैंक में डकैती या अन्य कोई घटना में आपका सामान भी चोरी हो जाता है तो आपका कीमती सामान आपके वार्षिक लॉकर किराए से 100 गुना तक ही सुरक्षित होगा. इसके अलावा कैश रखने पर उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी बैंक की नहीं होती.बैंक आपसे लॉकर के लिए कितना चार्ज वसूलता है ये लोकेशन और लॉकर के साइज पर आधारित होता है.देश के टॉप बैंकों ने अपने बैंक लॉकर के नियमों में बदलाव किया है. जानते हैं कौन से बैंक में कितना देना होगा चार्ज -एसबीआई लॉकर के लिए किरायाएसबीआई बैंक में यदि ग्राहक छोटा लॉकर लेते हैं तो अर्ध शहरी और ग्रामीण इलाकों के लिए 1,500 रुपये और शहरी इलाकों में 2,000 रुपये का भुगतान करना होगा.यदि ग्राहक मध्यम आकार के लॉकर लेते हैं तो मेट्रो और शहरी क्षेत्रों के लिए 4,000 रुपये साथ ही अर्ध शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 3,000 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा.यदि ग्राहक बड़े लॉकर लेते हैं तो शहरी और मेट्रो में 8,000 रुपये और ग्रामीण तथा अर्ध शहरी इलाकों के लिए 6,000 रुपये चार्ज देना होगा.यदि ग्राहक और बड़े लॉकर लेते हैं तो अर्ध शहरी इलाकों और ग्रामीण इलाकों में 9,000 रुपये और शहरी और मेट्रो इलाकों में 12,000 रुपये का भुगतान करना होगा.

ये भी पढ़ें :- 5 नवंबर की सुबह-सुबह अपडेट हो गए पेट्रोल और डीजल के दाम? जानें आपके यहां का ताजा अपडेट

HDFC बैंक लॉकर के चार्ज

मेट्रो शहरों में ग्राहकों से 1,350 रुपये से लेकर 20,000 रुपये का चार्ज वसूला जाएगा.शहरी क्षेत्र में बैंक लॉकर के लिए 1,100 रुपये से लेकर 15,000 रुपये का चार्ज लिया जाएगा.अर्ध-शहरी क्षेत्र में लॉकर के लिए 1,100 रुपये से लेकर 11,000 रुपये का चार्ज वसूला जाएगा.ग्रामीण क्षेत्र में लॉकर के लिए 550 रुपये से लेकर 9,000 रुपये का चार्ज लिया जाएगा.आईसीआईसीआई बैंक लॉकर का किरायामेट्रो में रहने वाले ग्राहकों से 3,500 रुपये से 20,000 रुपये तक चार्ज लिया जाएगा.मेट्रो+ वाले इलाकों के लिए ग्राहकों को 4,000 रुपये से लेकर 22,000 रुपये तक किराया देना पड़ सकता है.ग्रामीण इलाकों में लॉकर लेने पर ग्राहकों को 1,200 रुपये से लेकर 10,000 रुपये चार्ज देना पड़ सकता है.अर्ध-शहरी इलाकों के लिए लॉकर चार्ज के रूप में बैंक 2,000 रुपये से लेकर 15,000 रुपये वसूल सकते हैं.इसके अलावा शहरी क्षेत्रों में ग्राहकों से 3,000 रुपये से लेकर 16,000 रुपये चार्ज वसूले जाते हैं.पीएनबी लॉकर चार्जयह बैंक ग्रामीण इलाकों के लिए ग्राहकों से लॉकर के साइज के आधार पर 1,250 रुपये से लेकर 10,000 रुपये लिए जाएंगे.शहरी इलाकों में बैंक चार्ज के लिए 2,000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये वसूले जाएंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top