All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

सिर्फ 11 हजार रुपये में बुक कराइए नई Maruti Dzire, तस्वीरों में देखिए पहले से कितनी अलग?

मारुति सुजुकी ने 11,000 रुपए की टोकन अमाउंट पर नई Dzire की बुकिंग शुरू कर दी है. इच्छुक खरीदार अपनी नजदीकी एरिना डीलरशिप पर नई जनरेशन की मारुति डिजायर बुक कर सकते हैं या इसे ऑनलाइन भी बुक किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें :- अरबपतियों की लिस्ट में उथल-पुथल, अंबानी और जुकरबर्ग को झटका

मारुति सुजुकी 11 नवंबर को इसकी कीमत की घोषणा से पहले आज यानी 5 नवंबर को रिवील करेगी. नई Dzire मौजूदा जेनरेशन से बिल्कुल अलग है. इसमें ज्यादा शार्प और स्पोर्टी डिजाइन है. नई Dzire में आगे की तरफ बड़ी हेक्सागोनल ग्रिल है, जिसके दोनों ओर शार्प लुक वाले रेक्टेंगुलर एलईडी हेडलैम्प हैं.

इसमें रीडिजाइंड फॉग लैंप हाउसिंग और हेडलैम्प को जोड़ने वाला ग्लॉस ब्लैक ट्रिम भी है. इसके रियर में टेल-लैंप में वाई-शेप्ड एलईडी एलिमेंट्स हैं, जिसमें टेलगेट पर क्रोम स्ट्रिप है, जो दोनों को जोड़ती है. इसके अलावा कार के हाई मॉडल में पेटल जैसी डिजाइन वाले डायमंड-कट एलॉय व्हील होंगे.

ये भी पढ़ें :- 5 नवंबर की सुबह-सुबह अपडेट हो गए पेट्रोल और डीजल के दाम? जानें आपके यहां का ताजा अपडेट

कार में 9-इंच फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन और एक नया स्टीयरिंग व्हील मिलने की संभावना है. डैशबोर्ड और अपहोल्स्ट्री में भी कलर ऑप्शंस देखने को मिल सकते हैं. स्पाई शॉट्स के मुताबिक, कार में पहली बार इलेक्ट्रिक सनरूफ भी ऑफर की जा सकती है. यह फीचर इस सेगमेंट की और दूसरी कारों में मौजूद नहीं है.

ये भी पढ़ें :- Gold-Silver Rate Today 5 November 2024: आज कितने रुपये कम हुए सोना-चांदी के रेट, यहां देखें अपने शहर का दाम

नई Dzire में Swift वाला ही 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर Z सीरीज पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 82hp और 112Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें पेट्रोल-CNG का ऑप्शन भी मिलेगा. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैण्डर्ड होगा, जबकि पेट्रोल वेरिएंट में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा. सेडान का मुकाबला मार्केट में होंडा अमेज, हुंडई ऑरा और टाटा टिगोर जैसी कारों से देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें :- जोमैटो और स्विगी को कड़ी टक्कर! मैजिकपिन ने डिलीवरी चार्ज घटाया, बस 5 रुपये में घर आ जाएगा सामान

ये भी पढ़ें :- नए संवत में भी सोने की चमक रहेगी बरकरार, कहां तक जाएगा रेट? जानिए

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top