All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Ayushman Card: आयुष्मान कार्ड अब किसे और कैसे मिलेगा, जानिए इधर

सरकारी बीमा योजना ‘आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Aarogya Yojana)’ को अब 70 साल और उससे ज्यादा उम्र के सभी सीनियर सिटीजन्स के लिए बढ़ा दिया गया है. इस पहल का मकसद लगभग 4.5 करोड़ परिवारों को हेल्थ कवरेज प्रदान करना है,

ये भी पढ़ें :- भारतीय रेलवे के नए सुपर ऐप पर टिकट बुकिंग के अतिरिक्त मिलेंगी कौन-सी सुविधाएं? जानें यहां

जिससे लगभग 6 करोड़ सीनियर सिटीजन्स को प्रति परिवार 5 लाख रुपए का हेल्थ इंश्योरेंस कवर मिलेगा. इसके अलावा 70 साल या उससे ज्यादा उम्र के सीनियर सिटिजंस को आयुष्मान भारत पीएम-जेएवाई योजना के तहत एक स्पेशल कार्ड प्रदान किया जाएगा.आयुष्मान कार्ड के लिए कैसे करें अप्लाईआप आयुष्मान भारत सीनियर सिटीजन स्कीम की वेबसाइट और आयुष्मान ऐप के जरिए अप्लाई कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें :- अरबपतियों की लिस्ट में उथल-पुथल, अंबानी और जुकरबर्ग को झटका

यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध है.जरूरी डाक्यूमेंट्स आधार कार्ड मोबाइल नंबर ईमेल आईडी70 साल से ज्यादा उम्र वाले ऐसे करें अप्लाईऑनलाइन रजिस्ट्रेशन – सीनियर सिटीजन्स नेशनल हेल्थ अथॉरिटी NHA की ऑफिशियल वेबसाइट या आयुष्मान ऐप के जरिए आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें :- 5 नवंबर की सुबह-सुबह अपडेट हो गए पेट्रोल और डीजल के दाम? जानें आपके यहां का ताजा अपडेट

NHA पोर्टल पर इन आसान स्टेप्स की मदद से करें अप्लाई – स्टेप

1 : NHA बेनेफिशरी पोर्टल पर जाएं.स्टेप

2 : लॉगिन करने के लिए अपना फोन नंबर दर्ज करें, कैप्चा सॉल्व करें और ओटीपी के जरिए ऑथेंटिकेट करें.स्टेप

3 : एनरॉलमेंट के लिए 70 साल से ज्यादा उम्र वाले सीनियर सिटीजन्स के लिए बैनर पर क्लिक करें.स्टेप

4 : अपनी राज्य, जिला और आधार नंबर जैसी डिटेल्स भरें.स्टेप

5 : KYC वेरिफिकेशन के लिए आधार ओटीपी का इस्तेमाल करें और लेटेस्ट फोटो अपलोड करें.स्टेप

6 : अप्रूवल के बाद 15 मिनट के भीतर आयुष्मान वय वंदना कार्ड डाउनलोड करें.मोबाइल एप्लीकेशन से कैसे अप्लाई करें – स्टेप 1 : आयुष्मान ऐप डाउनलोड करें और अपने मोबाइल पर इंस्टॉल करें.

स्टेप 2 : लॉगिन करने के लिए अपना फोन नंबर दर्ज करें, कैप्चा सॉल्व करें और ओटीपी के जरिए ऑथेंटिकेट करें.

स्टेप 3 : आधार संबंधी जानकारी और डिक्लेरेशन प्रदान करें.

स्टेप 4 : एक लेटेस्ट फोटोग्राफ अपलोड करें.

स्टेप 5 : बेनेफिशरी और परिवार के सदस्यों की डिटेल्स दर्ज करें और फिर eKYC प्रोसेस पूरा करें.

ये भी पढ़ें :- Gold-Silver Rate Today 5 November 2024: आज कितने रुपये कम हुए सोना-चांदी के रेट, यहां देखें अपने शहर का दाम

स्टेप 6 : सफल रजिस्ट्रेशन के तुरंत बाद कार्ड डाउनलोड करें.अगर कोई बेनेफिशरी नहीं मिलता है या फिर कोई और परेशानी आती है, तो ऐसे में ईकेवाईसी प्रोसेस को पूरा करना सुनिश्चित करें और ओटीपी वेरिफिकेशन के लिए सहमति दें.जरूरी बातें AB PM-JAY के अंतर्गत पहले से ही कवर किए गए परिवारों के सीनियर सिटीजन्स को सालाना 5 लाख रुपए का एक्स्ट्रा टॉप-अप मिलेगा. यह टॉप-अप खासकर उनके लिए ही है और इसे 70 साल से कम उम्र के परिवार के सदस्यों के साथ शेयर करने की जरूरत नहीं है. ऐसे सीनियर सिटीजन्स, जो मौजूदा एबी पीएम-जेएवाई परिवार योजना का हिस्सा नहीं हैं, उन्हें पारिवारिक आधार पर 5 लाख रुपए का सालाना कवरेज प्रदान किया जाएगा.मौजूदा समय में दूसरी पब्लिक हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम्स, जैसे कि सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (CGHS), एक्स-सर्विसमैन कंट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम (ECHS) या आयुष्मान सीएपीएफ में एनरोल्ड सीनियर सिटिजंस अपनी मौजूदा योजना को जारी रखने या एबी पीएम-जेएवाई में स्विच करने का ऑप्शन चुन सकते हैं. प्राइवेट हेल्थ इंश्योरेंस या कर्मचारी राज्य बीमा योजना के अंतर्गत आने वाले सीनियर सिटिजंस भी एबी पीएम-जेएवाई के अंतर्गत लाभ के लिए पात्र हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top