Brokerage Radar: शेयर बाजार में इस समय भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इस बीच ब्रोकरेज फर्मों ने मंगलवार 5 नवंबर को कारोबार शुरू होने से पहले कई शेयरों को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की है। इनमें एक्साइड इंडस्ट्रीज, बाटा इंडिया, एबीबी, KEC इंटरनेशनल सहित कई दिग्गज स्टॉक्स शामिल हैं। आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज की इन शेयरों को लेकर क्या रहा है और उन्होंने इसे क्या टारगेट प्राइस दिए हैं
ये भी पढ़ें :- अरबपतियों की लिस्ट में उथल-पुथल, अंबानी और जुकरबर्ग को झटका
1. एक्साइड इंडस्ट्रीज (Exide Industries)
सिटी ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है, लेकिन इसके टारगेट प्राइस को घटाकर 540 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि दूसरी तिमाही के नतीजे उम्मीद से कम रहे, जिसमें कम रेवेन्यू और बढ़े हुए SGA खर्च का असर देखा गया। हालांकि, रिप्लेसमेंट ऑटो और इंडस्ट्रियल यूपीएस में अच्छी मांग रही, लेकिन होम यूपीएस सेगमेंट में मानसून के जल्दी शुरू होने के कारण मांग कमजोर रही।
नोमुरा ने भी इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके टारगेट प्राइस 589 रुपये रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का दूसरी तिमाही में रेवेन्यू सालाना 4% की दर से बढ़ा लेकिन उम्मीद से 4% कम रहा। फर्म का मानना है कि इंडस्ट्रियल सेगमेंट में मांग आने वाले सालों में 12% बढ़ सकती है।
ये भी पढ़ें :- 5 नवंबर की सुबह-सुबह अपडेट हो गए पेट्रोल और डीजल के दाम? जानें आपके यहां का ताजा अपडेट
वहीं मॉर्गन स्टैनली ने इस शेयर को ओवरवेट की रेटिंग दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 538 रुपये रखा है। ब्रोकरेज ने उम्मीद जताई है कि वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में एक्साइड का रेवेन्यू बढ़ सकता है। एनालिस्ट्स का मानना है कि एक्साइड को न्यू एनर्जी बिजनेस में स्केल और गति का लाभ मिल सकता है।
2. बाटा इंडिया (Bata India)
सिटी ने इस शेयर को बेचने की सलाह दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 1,050 रुपये रखा है। ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ कमजोर रही है और कोविड-पूर्व अवधि से तुलना में यह 3% सीएजीआर की ग्रोथ है। त्योहारों के सीजन के बावजूद रेवेन्यू ग्रोथ उम्मीद के मुताबिक नहीं रही और EBITDA में गिरावट दर्ज की गई है।
ये भी पढ़ें :- Gold-Silver Rate Today 5 November 2024: आज कितने रुपये कम हुए सोना-चांदी के रेट, यहां देखें अपने शहर का दाम
3. एबीबी (ABB)
नोमुरा ने इस शेयर को न्यूट्रल की रेटिंग दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 8,260 रुपये रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि तीसरी तिमाही में कमजोर एग्जिक्यूशन ने EBITDA मार्जिन की मजबूती को कम कर दिया। रेवेन्यू में 5% की सालाना ग्रोथ हुई, लेकिन यह उम्मीद से 11% कम रही।
4. केईसी इंटरेनशनल (KEC International)
विदेशी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 1,030 रुपये रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के दूसरी तिमाही के मुनाफे पर अधिक ब्याज लागत का असर पड़ा है। लेकिन फिलहाल ऑर्डर बुक्लॉग 341 अरब रुपये है जो सेल्स का 1.6 गुना है। एनालिस्ट्स का मानना है कि T&D कैपेक्स में बढ़ोतरी से कंपनी को काफी फायदा मिल सकता है।
ये भी पढ़ें :- जोमैटो और स्विगी को कड़ी टक्कर! मैजिकपिन ने डिलीवरी चार्ज घटाया, बस 5 रुपये में घर आ जाएगा सामान
5. अपोलो हॉस्पिटल्स (Apollo Hospitals)
मॉर्गन स्टैनली ने इस शेयर को ओवरवेट की रेटिंग दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 7,110 रुपये रखा है। कंपनी मुम्बई के वर्ली में 500 बेड वाला एक नया अस्पताल बना रही है। इसके अलावा, 2024 से 2029 तक ओवरऑल मिक्स में मेट्रो शहरों की हिस्सेदारी 57% से बढ़कर 60% हो सकती है।
6. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL)
सिटी ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 525 रुपये रखा है। ब्रोकरेज का कहना है कि IGL ने दूसरी तिमाही में 9% सालाना वॉल्यूम ग्रोथ दर्ज की, जो पिछली तिमाही के 4% ग्रोथ के मुकाबले काफी अधिक है। कंपनी का अगले तीन साल का वॉल्यूम सीएजीआर 7-8% रहने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें :- नए संवत में भी सोने की चमक रहेगी बरकरार, कहां तक जाएगा रेट? जानिए
7. ग्लैंड फार्मा (Gland Pharma)
गोल्डमैन सैक्स ने ग्लैंड फार्मा के शेयर को बेचने की सलाह दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 1,450 रुपये रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि दूसरी तिमाही में बिक्री और ऑपरेटिंग प्रॉफिट ग्रोथ उम्मीद से कम रही। कंपनी ने अपने वित्त वर्ष 2025 की ग्रोथ रेट को मीडियम अंकों से घटाकर निचले दहाई अंकों में कर दिया है।