टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। WhatsApp पर कुछ दिनों पहले वीडियो कॉलिंग के लिए नया फीचर जोड़ा गया था। यह लो-लाइट मोड वॉट्सऐप पर बेहतर वीडियो कॉलिंग एक्सपीरियंस ऑफर करेगा। यह फीचर खराब लाइटिंग कंडीशन के दौरान वीडियो कॉलिंग में आने वाली दिक्कतों को कम करेगा। इसके साथ ही वॉट्सऐप पर वीडियो कॉलिंग के लिए नए फिल्टर और बैकग्राउंड ऑप्शन भी शामिल किए गये हैं। यहां हम आपको लो-लाइट मोड के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जो लो-लाइट कंडीशन के दौरान यूजर्स को वीडियो कॉलिंग के दौरान क्लीयरिटी और ग्रेनिनेस को कम करने में मदद करेगा। कुल मिलाकर वॉट्सऐप का यह फीचर डिम लाइटिंग के दौरान बेहतर क्लीयरिटी के साथ वीडियो कॉलिंग ऑफर करता है।
ये भी पढ़ें :- अरबपतियों की लिस्ट में उथल-पुथल, अंबानी और जुकरबर्ग को झटका
क्या है वॉट्सऐप का लो-लाइट मोड
मेटा की मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर वीडियो कॉल की क्लीयरिटी को बेहतर करने के लिए Low-Light Mode को पेश किया गया है। इस फीचर को रिसेंट अपडेट के साथ वॉट्सऐप पर एड किया गया है, जिसमें फिल्टर और बैकग्राउंड ऑप्शन भी जोड़े गए हैं। कंपनी ने लो-लाइट मोड को डिम लाइटिंग कंडीशन के दौरान यूजर्स को बेहतर वीडियो क्वालिटी ऑफर करने के लिए डिजाइन किया गया है, जो ब्राइटनेस के साथ-साथ वीडियो से ग्रेन्स को कम करने में में मदद करता है।
ये भी पढ़ें :- 5 नवंबर की सुबह-सुबह अपडेट हो गए पेट्रोल और डीजल के दाम? जानें आपके यहां का ताजा अपडेट
इस फीचर की मदद से कम लाइट वाली जगह से भी यूजर्स अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ ज्यादा क्लीयरिटी के साथ वीडियो कॉल कर पाएंगे।
वॉट्सऐप पर लो-लाइट मोड कैसे इनेबल करें?
कम लाइटिंग कंडीशन में बेहतर वीडियो कॉलिंग के लिए लाया गया वॉट्सऐप के Low-Light Mode को एक्टिवेट करना काफी आसान है। इस फीचर को इनेबल करने के लिए यूजर्स को बस टॉगल को प्रेस करना है। यहां हम आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बता रहे हैं।
ये भी पढ़ें :- Gold-Silver Rate Today 5 November 2024: आज कितने रुपये कम हुए सोना-चांदी के रेट, यहां देखें अपने शहर का दाम
स्टेप 1 – सबसे पहले आपको अपने फोन में वॉट्सऐप को ओपन करना है।
स्टेप 2 – इसके बाद आपको अपने फोन से वॉट्सऐप वीडियो कॉल करनी है।
स्टेप 3 – अब आपको अपने वीडियो फीड पर क्लिक कर फुल स्क्रीन पर ओपन करना है।
स्टेप 4 – ऊपर बल्ब के आइकन पर क्लिक करके आप लो-लाइट मोड इनेबल कर सकते हैं।
इस बल्ब के आइकन पर क्लिक करके आप इसे डिसेबल भी कर सकते हैं। वॉट्सऐप का यह फीचर एंड्रॉइड और आईओएस दोनों ही यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया गया है। हालांकि, यह फीचर अभी डेस्कटॉप वर्जन के लिए उपलब्ध नहीं है। इसके साथ ही यूजर्स को हर कॉल के लिए इस फीचर को हर कॉल के लिए इनेबल करना होगा।